लखनऊः कानपुर में 8 पुलिसवालों की जान लेने वाले कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़े कई खुलासे लगातार हो रहे हैं. विकास दुबे के राजनीतिक दलों से नजीदीकियों की बातें लगातार हो रही हैं और अब एक बीजेपी सांसद के साथ उसकी तस्वीर भी सामने आई है, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के अकबरपुर से बीजेपी सांसद देवेंद्र भोले के साथ विकास दुबे की एक तस्वीर आई है. इससे पहले बीजेपी के ही 2 विधायकों के साथ संबंध की बात खुद गैंगस्टर ने स्वीकार की थी.


BJP सांसदों के साथ विकास दुबे की तस्वीरें


3 जुलाई की सुबह कानपुर देहात में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बचकर भाग निकला विकास दुबे बीते 4 दिनों से फरार है और पुलिस को उसका कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया है. हालांकि यूपी की राजनीति के कई माननीय जनप्रतिनिधियों से उसके संबंधों को लेकर खुलासे जारी हैं.


ताजा खुलासा अकबरपुर से बीजेपी सांसद को लेकर है. बीजेपी सांसद देवेंद्र भोले की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो विकास दुबे के साथ नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर किसी कार्यक्रम की है, जिसमें दोनों शामिल हुए थे. हालांकि ये तस्वीर कब की है, यह साफ नहीं है.


एबीपी न्यूज ने इस संबंध में देवेंद्र भोले से उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. इससे पहले बीजेपी के ही एक और सांसद अशोक रावत के साथ भी विकास दुबे की एक तस्वीर सामने आई थी.


BJP विधायकों के साथ भी संबंध की दी थी जानकारी


इससे पहले विकास दुबे का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी के 2 विधायकों का नाम लिया था. विकास दुबे का ये वीडियो 2017 का है, जिसमें वो पुलिस के सामने बयान दे रहा है. इस वीडियो में विकास ने बताया था कि कानपुर से बीजेपी के 2 विधायक अभिजीत सिंह सांगा और भगवती सागर से उसके अच्छे संबंध थे.


विकास ने बताया था कि बीजेपी विधायकों के साथ वो अक्सर फोन पर बात करता था और उन लोगों के घर आना-जाना भी था. वीडियो में उसने बताया था कि भगवती सागर ने एक मामले में बच निकलने में उसकी मदद की थी.


ये भी पढ़ें

विकास दुबे को मिला था राजनीतिक संरक्षण, 2017 के वीडियो में लिया था बीजेपी विधायक भगवती सागर का नाम

कानपुर मुठभेड़: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, 2.5 लाख का इनाम घोषित