जम्मू: जम्मू के पास गांधी नगर में हुए गैंगवॉर में एक हिस्ट्री शीटर गैंग ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर पर हमला कर उसके दोनों हाथ काट डाले. जम्मू पुलिस के मुताबिक अब हमलावरों तक पहुंचने के लिए मौका-ए-वारदात और आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.


शनिवार देर रात जम्मू के पास गांधी नगर में हुए गैंगवार में एक गैंग के हमलावरों ने हाल ही में जेल से छूट कर आये दूसरे गैंग के एक हिस्ट्रीशीटर पर हमला कर दिया.


जम्मू मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती


गांधी नगर के बिज़नेस हब कहे जाने वाले बाहु प्लाजा इलाके में शनिवार रात रोहन थापा उर्फ़ कालू पर तेज़धार हथियारों से हमला कर उसके हाथ काट डाले और मौके से फरार हो गए. कालू को गंभीर हालात में पहले जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उसे फिर इलाज के लिए अमृतसर ले जाया गया.


पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस हमले में शामिल हमलावरों की तलाश जारी है और इन हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. वही पुलिस ने इस इस घटना में मामला भी दर्ज कर दिया है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.


ये भी पढ़ेंं


Karachi Terrorist Attack: पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज पर बड़ा आतंकी हमला, 4 आतंकी ढेर, 5 आम लोगों की भी मौत


AAP नेता संजय सिंह का आरोप- चीन से लोन ले रही केंद्र सरकार, देश को बोल रही बहिष्कार करो