नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में गुरुवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में बुधवार को 18 से 25 साल की उम्र के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाला 22 साल का है जबकि दूसरे का उम्र 19 साल है.


छह फरवरी को गार्गी कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक कॉलेज परिसर में आ गए थे और छात्राओं के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की थी. छात्राओं का दावा है कि जब घटना हुई तब सुरक्षा अधिकारी मूकदर्शक बने हुए थे.


इससे पहले पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के सामने आने के बाद 11 अलग-अलग पुलिस की टीमें बनाई गई थी. जिन्होंने कॉलेज कैंपस के ग्राउंड फ्लोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. करीब 23 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हुई.


आरोपी अलग-अलग कॉलेज के छात्र


आरोपी दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग कॉलेजों के छात्र हैं. उन्होंने कॉलेज के बाहर गेट पर जमा होकर एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था. अधिकारियों ने कहा कि आरोपी कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों की ओर से लगाए गए बैरिकेड फांदकर उनसे उलझ गए और फिर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया था.


पुलिस को शक है कि जिन दो लोगों की पहचान गई है, वे दिल्ली-एनसीआर इलाके के कॉलेजों के छात्र हो सकते हैं. छेड़छाड़ की घटना तब सामने आई जब कुछ छात्राओं ने इंस्टाग्राम पर आप बीती सुनाई. घटना के बाद कॉलेज में छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया था.


गार्गी कॉलेज मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग और DCW ने लिया संज्ञान, दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को भेजा नोटिस