Delhi News: एक झोपड़ी में LPG सिलेंडर फटने से 17 लोग झुलसे, 5 घर हुए क्षतिग्रस्त
Delhi News: एक झोपड़ी में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के बाद उसमें विस्फोट होने से 17 लोग झुलस गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Delhi News: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में रविवार सुबह एक झोपड़ी में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के बाद उसमें विस्फोट होने से 17 लोग झुलस गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा आजादपुर के लाल बाग इलाके में हुआ. दमकल विभाग को आग लगने की सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली. अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "घटना की सूचना मिलने पर हमने तुरंत दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया, 25 गज की एक झोपड़ी में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था, जिसके कारण पांच लोग झुलस गए. दमकलकर्मियों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया." पुलिस के मुताबिक, विस्फोट के कारण पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए. विस्फोट की चपेट में आने से कुल 17 लोग झुलस गए.
उत्तर-पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा, "आदर्श नगर पुलिस थाने में सुबह करीब 10.08 बजे एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें लालबाग मस्जिद, आजादपुर के पास एक घर में सिलेंडर फटने से आग लगने की घटना की जानकारी मिली. पुलिस को पांच लोगों के घायल होने की जानकारी मिली थी." पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि इस हादसे में 17 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, 16 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, जबकि गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला कि पप्पू कुमार नामक एक व्यक्ति इमारत की तीसरी मंजिल पर अपने घर में गैस सिलेंडर बदल रहा था और इसी दौरान उसका एलपीजी सिलेंडर फट गया और उसके घर की छत और दीवारें गिर गईं. इसकी चपेट में आने से दूसरी मंजिल के चार अन्य मकान भी गिर गए. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
UP Elections 2022: यूपी में चुनावी लड़ाई अब Jinnah-Ram Mandir से मुड़कर JAM पर आई, समझिए पूरा मामला