Kupwara Blast: कुपवाड़ा जेल में विस्फोट, 9 कैदियों को आईं गंभीर चोट
Kupwara Jail Blast: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा की जेल में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसके बाद जेल में बंद कम से कम 9 कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए.
![Kupwara Blast: कुपवाड़ा जेल में विस्फोट, 9 कैदियों को आईं गंभीर चोट Gas cylinder explosion in Kupwara jail 9 prisoners suffer injuries shifted to the hospital for treatment Kupwara Blast: कुपवाड़ा जेल में विस्फोट, 9 कैदियों को आईं गंभीर चोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/eaaee96d5750d5df9b95d6443658fbd61714110041319369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kupwara Jail Cylinder Blast: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जेल में बुधवार (19 जून) को गैस सिलेंडर विस्फोट होने से कम से कम नौ कैदी घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा जेल विस्फोट में कम से कम नौ कैदी घायल हो गए, इनमें से दो हालत गंभीर है.
कैदियों को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. ये ब्लास्ट किचन में खाना बनाए जाने वाले सिलिंडर में हुआ. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. घायल कैदियों की पहचान सैयद तौसीफ गिलानी (तंगधार), शाहजहां शाह (डांगरपोरा सोपोर), जमील अहमद (तंगधार), आशिक हुसैन तेली (बांदीपोरा), खुर्शीद अहमद भट (अमरगढ़ सोपोर), गुलाम रसूल वार (गोनीपोरा कुपवाड़ा), जाविद अहमद भट (बारसू गंदेरबल), हिलाल अहमद मलिक (सोपोर) और जाविद अहमद मल्ला (आरिन बांदीपोरा) के रूप में की गई है.
गैस लीक की वजह से हुआ ब्लास्ट
अधिकारी ने बताया कि ये ब्लास्ट सिलेंडर की गैस लीक होने की वजह हुआ. उन्होंने कहा, "घायल कैदियों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अपेक्षाकृत गंभीर रूप से घायल चार कैदियों को आगे के इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया."
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए शुरू की गई जांच
एक अधिकारी ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया. चिकित्सा कर्मियों ने कहा है कि कुछ चोटें गंभीर हैं, लेकिन सभी पीड़ितों को उचित उपचार मिल रहा है और उनकी हालत ‘स्थिर’ है. अधिकारियों ने विस्फोट के सटीक कारण का पता लगाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल सुदृढ़ करने के लिए जांच शुरू कर दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)