मुंबई के पास बदलापुर की एक कंपनी में देर रात गैस लीक, आस- पास के लोगो को सांस लेने में हुई दिक्कत
मुंबई के पास बदलापुर के इंडस्ट्रियल एमआईडीसी एक कंपनी में देर रात गैस लीक होने से अफरा तफरी मच गई. इससे आस- पास रहने वाले लोगो को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. घटना के फौरन बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और गैस के रिसाव को रोक गया. इसमें किसी तरह के जान माल के नुकसान नही हुआ.
मुंबईः मुंबई के पास बदलापुर के इंडस्ट्रियल एमआईडीसी परिसर में देर रात तब अफरा तफरी मच गई, जब यहां की नोबेल इंटरमीडिएट प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी से गैस रिसाव शुरू हो गया . इसकी वजह से आस- पास रहने वाले लोगो को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इस घटना के फौरन बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और जल्द से जल्द गैस के रिसाव को रोक गया.
बताया जा रहा है कि कंपनी के ओवरहीटिंग में सल्फर एसिड और बेंजामिन एसिड के केमिकल रिएक्शन हो जाने की वजह से ये गैस आस पास के करीब 3 किलोमीटर के वातावरण में फैलने लगी और लोगो को सांस लेने में तकलीफ का एहसास हुआ. लेकिन समय रहते रात 11:30 तक इस गैस रिसाव की घटना पर नियंत्रण पा लिया गया. गनीमत की बात ये रही कि अभी तक इसमें किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नही हैं.
अनलॉक के लिए अभी मुंबई को करना होगा इंतजार
महाराष्ट्र के 18 जिलों को आज से अनलॉक किया जाएगा. राज्य के जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5% से कम है या ऑक्सीजन के बेड 25 फ़ीसदी से कम ऑक्यूपाइड है ऐसे 18 जिलों में जिम, मॉल, रेस्टोरेंट्स, सलून, थिएटर, फिल्म शूटिंग, शादी समारोह के लिए इजाजत दी गई है..
मुंबई को अनलॉक होने के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा. हर शुक्रवार को कलेक्टर और कमिश्नर स्थानीय लेवल पर पॉजिटिविटी रेट के संबंध में रिव्यू करेंगे. जानकारी के मुताबिक मुंबई में फिलहाल पॉजिटिविटी का रेट 5.53 फीसदी है. लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक मुंबई भी अनलॉक हो सकेगा.