GATE 2018: Answer Keys जारी, 17 मार्च को होगा गेट परीक्षा का परिणाम घोषित
GATE 2018: 3, 4, 10 और 11 फरवरी को हुए गेट परिक्षा के आंसर कीज को आईआईटी गुवाहाटी ने जारी कर दिया है.
GATE 2018: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रवेश पाने के लिए होने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) की परीक्षा का परिणाम 17 मार्च को घोषित होगा. 21 से 23 मार्च के बीच कैंडिडेट्स आंसर कीज को गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर चैलेंज कर सकेंगे.
3, 4, 10 और 11 फरवरी को हुए गेट परीक्षा के आंसर कीज को आईआईटी गुवाहाटी ने जारी कर दिया है. हालांकि अभी कुछ ही पेपर के आंसर कीज आईआईटी गुवाहाटी की अधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. वेबसाइट पर मौजूद एक मैसेज के मुताबिक सभी पेपर के आंसर कीज जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि GATE 2018 के परिणाम 17 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे. इंजीनियरिंग के लिए होने वाली परीक्षा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) की ओर किया जाता है.
ऐसे करें GATE 2018 Answer Keys चेक
Step 1: सबसे पहले GATE 2018 की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitg.ac.in जाएं.
Step 2: यहां मौजूद लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3: क्लिक करने के बाद जो बॉक्स खुलेगा वहां अपना Enrollment ID / Email Address and Password डालें.
Step 4: आखिरी में दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें.
Step 5: अब फीस अदा करें और अपने आंसर कीज देखें.