एक साल से बंद पड़ी हुई गतिमान एक्सप्रेस एक बार फिर पटरियों पर दौड़ती नज़र आएगी. पिछले साल कोविड- 19 संक्रमण के चलते देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के चलते दूसरी ट्रेनों के साथ इस ट्रेन का संचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था. तभी से गतिमान एक्सप्रेस की गति पर ब्रेक लगे हुए थे. लेकिन अब 1 अप्रैल से ये ट्रेन दोबारा शुरू कर दी गई है.
हफ्ते के 6 दिन नियमित रूप से चलेगी
ये ट्रेन राजधानी दिल्ली से उत्तरप्रदेश के झांसी तक का 403 किलोमीटर का सफर 4 घंटे 25 मिनट में पूरा करती है. आगरा, ग्वालियर और झांसी के लोगों के लिए ये ट्रेन काफी उपयोगी है. नए आदेश के तहत ये ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन नियमित रूप से चलेगी. ट्रेन में कोरोना संक्रमण से संबंधित प्रोटोकॉल व सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाएगा. फिलहाल इसे 30 जून तक नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया गया है. 30 जून के बाद ये ऐसे ही चलेगी या नहीं इसका फैसला बाद में लिया जाएगा.
जानें ट्रेन के समय
ये ट्रेन (12050/12049 निजामुद्दीन-झांसी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस) दिल्ली के निजामुद्दीन रेल्वे स्टेशन से सुबह 8.10 पर रवाना होगी. 9.50 पर आगरा, 11.07 पर ग्वालियर होते हुए 12.35 पर झांसी रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी प्रकार दोपहर 3.05 पर झांसी से रवाना होकर 4.03 ग्वालियर, 5.40 आगरा होते हुए 7.30 बजे शाम को निजामुद्दीन रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें-
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब रात में नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, जानें वजह
In Details: दिल्ली से अयोध्या के बीच भी रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन, सिर्फ तीन घंटों में पूरा होगा सफर