नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल कोलकाता में एक बड़ी रैली करने वाली है. इस रैली में बीजेपी के तमाम विरोधी एकजुट हो रहे हैं. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, आरजेडी, डीएमके, तेलगु देशम पार्टी, टीआरएस, एनसीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई और दल के नेता एक मंच पर जुटेंगे. मोदी के खिलाफ इन नेताओं को एक मंच पर बुलाकर ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता का ट्रेलर दिखाना चाहती हैं.
ममता बनर्जी की इस रैली को बीजेपी ने परिवारवाद से जोड़कर नया सवाल खड़ा कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट कर ममता की रैली में जुटने वाली पार्टियों के परिवारवाद की पूरी लिस्ट जारी की है. यही नहीं 2019 के लोकसभा चुनाव को मोदी बनाम परिवारवाद की लड़ाई बताकर नई बहस छेड़ने की कोशिश की गई है.
गौरव भाटिया ने क्या ट्वीट किया?
गौरव भाटिया ने ट्वीट किया, ''2019 चुनाव...सोनिया गांधी परिवार, करुणानिधि परिवार, मुलायम परिवार, लालू यादव परिवार, देवगौड़ा परिवार, चंद्रबाबू नायडू परिवार, चंद्रशेखर राव परिवार, शरद पवार परिवार, फारुख अब्दुल्ला परिवार, बनाम मोदी. लोग कहते हैं कि परिवारवाद मुद्दा नहीं है.''
रैली में कौन-कौन शामिल हो रहा है?
ममता बनर्जी की कल होनी वाली रैली में सपा मुखिया अखिलेश यादव, बीएसपी नेता सतीश मिश्रा, आंध्र के सीएम चंद्र बाबू नायडू, डीएमके नेता एमके स्टालिन, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला और फारुख अब्दुल्ला, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, एनसीपी नेता शरद पवार, आरएलडी नेता अजीत सिंह, जयंत चौधरी, यशवंत सिन्हा, शरद यादव, बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम गेगोंग अपांग, अरुण शौरी, हेमंत सोरेन, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी और मिजोरम में विपक्ष के नेता लाल्दू वहावमा शामिल होंगे. इस लिस्ट में काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती का नाम शामिल नहीं है.
गौरव भाटिया ने अपने ट्वीट पर क्या कहा?k
गौरव भाटिया ने अपने ट्वीट पर एबीपी न्यूज़ से कहा राहुल गांधी विदेशों में कहते हैं कि भारत में परिवारवाद ही आगे बढ़ने का तरीका है. उन्होंने कहा, ''ये बात सही है कि जिन के घर शीशे के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते. लेकिन हमारा जो घर है वो भारत के 130 करोड़ नागरिक हैं उनकी ईंटों से बना हुआ है. बाकी कांग्रेस, समाजवादी और बाकियों के घर परिवारवाद के घर हैं. मोदी जी लड़ाई परिवारवाद, सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ और भ्रष्टाचार के खिलाफ है. योग्यता और निष्ठा की वजह से आगे बढ़े लेकिन दुख होता है जब राहुल गांदी विदेशी धरती पर कहते हैं कि परिवारवाद ही भारत में आगे बढ़ने का तरीका है.''
कांग्रेस का पलटवार- सबसे खतरनाक है संघ परिवार
गौरव भाटिया के ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने पलटवार किया है. अखिलेश सिंह ने कहा, ''देश में एक ही परिवार है जो सबसे खतरनाक है और वे संघ परिवार है. उस परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष बना हो तो बता दें. जिस कांग्रेस परिवार की बात कर रहे हैं उसने अपनी पूरी जायदाद लुटा कर जेलों में रहना पसंद किया. तीन सरकारें उसी परिवार की अध्यक्षता में बनी लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री पद नहीं चुना.''