गाजियाबादः ग्रेटर नोएडा के गौरव चंदेल की गाड़ी बरामद कर ली गई है. गाड़ी गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके के आकाश नगर में लावारिस हालत में खड़ी मिली. यह गाड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड कॉस्टेबल जगबीर के घर के पास मिली. जगबीर के मुताबिक मंगलवार रात करीब 10.30 गाड़ी का दरवाजा बंद होने की आवाज आई. जब उन्होंने घर के बाहर निकलकर देखा तो गाड़ी खड़ी थी.
लावारिस गाड़ी को देखकर उन्होंने अपने पड़ोसियों को बुलाया और फिर गाड़ी की पड़ताल की तो देखा की गाड़ी के आगे पीछे नंबर प्लेट नही है. जगबीर ने लावारिस गाड़ी होने के शक में रात करीब 10:45 बजे पुलिस को सूचना दी.
जगबीर सिंह के मुताबक रात को ही पीसीआर और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुच गए थे. लेकिन, जब अगले दिन सुबह गाड़ी की पड़ताल की गयी तो गाड़ी के शीशे पर लगे गौर सिटी के पार्किंग स्टीकर से पता चला कि यह गौरव चंदेल की गाड़ी है.
गाड़ी बरामद होते ही पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस को गाड़ी के अंदर से एक कागज़ मिली है. बदमाशो ने गाड़ी के अंदर से सभी समान निकल लिया है. फिलहाल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच जारी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है जिससे कि बदमाशों का कोई सुराग मिल जाए.
गौरव चंदेल जिनकी हत्या 9 दिन पहले कर दी गई थी. बदमाशों ने लूटपाट करने के बाद उन्हें गोली मार दी थी. घटना के बाद इस मामले को लेकर जमकर राजनीति हुई थी. वहीं लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया था.