ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाले गौरव चंदेल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक गौरव को कार के बाहर 32 बोर की पिस्टल से गोली मारी गई थी. इस हत्याकांड के 12 दिन बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. हत्या के दिन फॉरेंसिक टीम को 32 बोर का खोखा मिला था. टीम को कार के अंदर कोई खून के धब्बे नहीं मिले हैं.


कार के अंदर शॉपिंग की पर्ची, गुटका का रैपर, गेट पर गुटका थूकने के निशान मिले हैं. गाजियाबाद में कार मिलने पर फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट्स लिए थे. जिन्हें जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा गया है. एसटीएफ ने गौरव का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. हत्यारों ने गौर सिटी के पास गौरव का मोबाइल फेंक दिया था.


गौरव की कार से मिले हैं अजनबी के फिंगर प्रिट


गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौरव हत्याकांड में गाजियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुछ दिन पहले मसूरी पुलिस ने स्थानी आकाश नगर कालोनी से गौरव चंदेल की कार लावारिस हालत में खड़ी बरामद कर ली. बरामदगी के वक्त कार 'लॉक्ड' थी. गाजियाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया, "कार पर कुछ फिंगर प्रिंट्स मिले हैं. यह फिंगर प्रिंट स्टेयरिंग, दरवाजों और सीटों पर मौजूद थे. इनमें से कुछ फिंगर प्रिंट्स गौरव चंदेल के ही हैं. जबकि कुछ फिंगर प्रिंट अलग से भी मिले हैं. गौरव के अलावा मिले फिंगर प्रिंट्स किसके है? एसटीएफ की टीम यह पता लगाने में जुटी है."


छह जनवरी की रात रहस्यमय हालातों में गायब हो गए थे गौरव चंदेल


छह जनवरी की रात रहस्यमय हालातों में गौरव चंदेल गायब हो गए थे. गौरव गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. घटना उस वक्त घटी जब गौरव दफ्तर से घर वापिस लौट रहे थे. घटना से चंद मिनट पहले मोबाइल पर पत्नी से बात करते हुए गौरव ने दो मिनट बाद ही कॉल-बैक करने और घर से चंद फर्लांग पर मौजूद होने की बात की थी. उसके बाद अचानक ही गौरव चंदेलगायब हो गए थे. गौरव ने मोबाइल पर बताया था कि वे कार के कागजात चैक करा रहे हैं. उसके बाद गौरव चंदेल का कोई पता-ठिकाना नहीं मिला. बाद में उनका शव बरामद हुआ था.


योगी सरकार ने परिवार वालों को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी


निजी कंपनी के रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल हत्याकांड और लूट के मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है. इस बीच आज गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने गौरव चंदेल के परिवार वालों से मुलाकात की और चंदेल की पत्नी प्रीति को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. साथ ही प्रीति को सरकारी नौकरी व बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया.


दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल


दविंदर सिंह मामला: अब CISF को सौंपी जाएगी श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट की सुरक्षा