नई दिल्ली: प्रियंका गांधी की सियासी एंट्री के बीच बुधवार को महागठबंधन को लेकर भी हलचल तेज रही. विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने वाली ममता बनर्जी पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बड़ा आरोप लगाया. गौरव गोगोई ने कहा कि ममता बनर्जी नहीं चाहती हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें. सांसद गौरव गोगोई असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे हैं.
गौरव गोगोई ने कहा, ''हाल ही में तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी रैली का आयोजन किया था. लेकिन उन्हें राहुल गांधी से परेशानी है. वे उन्हें देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहते. लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. केंद्र में अगली सरकार राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी.”
बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में विपक्ष की महारैली का आयोजन किया था. इस रैली में करीब 22 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे. कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी ने शिरकत की थी.
आध्र में अलग अलग लड़ेंगी टीडीपी-कांग्रेस
एक ओर जहां तेलंगाना में एक साथ चुनाव लड़े कांग्रेस और टीडीपी की राह जुदा हो गई है. पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव ओमन चांडी ने एलान किया है कि आंध्र प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी अकेले ताल ठोकेगी.
ओमन चांडी ने कहा, ‘‘हम सभी 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ेंगे. तेदेपा के साथ हमारा गठबंधन केवल राष्ट्रीय स्तर पर है, ऐसे में हम राज्य में गठबंधन (इसके साथ) नहीं करेंगे.’’
चांडी ने कहा कि वे चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा करने के लिए फिर 31 जनवरी को एकत्र होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य कांग्रेस ने फरवरी में सभी 13 जिलों में एक बस यात्रा निकालने का निर्णय किया है.
चुनाव बाद कांग्रेस को दे सकते हैं समर्थन: आप विधायक
दिल्ली में वक्फ बोर्ड के कार्यक्रम में विधायक अमनातुल्ला खान ने केजरीवाल की मौजूदगी में बड़ा बयान दे दिया. अमनातुल्ला ने चुनाव बाद कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही, वहीं केजरीवाल ने भी कहा कि मोदी और अमित शाह के अलावा जो भी पीएम बनेगा उसे समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि टीवी वाले मोदी बनाम राहुल दिखाते हैं, ऐसा नहीं है. दिल्ली में मोदी को कांग्रेस नहीं आम आदमी पार्टी हरा सकती है.