बेंगलुरू: कर्नाटक के शहर बेंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि जो भी बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ बोलता है उसकी हत्या कर दी जाती है.

राहुल गांधी ने कहा, "जो भी शख्स बीजेपी और आरएसए की विचारधार के खिलाफ बोलता है, उसपर दबाव डाला जाता है, मारा जाता और यहां तक हत्या कर दी जाती है."

राहुल ने कहा कि ये ऐसी विचारधारा है जो चाहती है कि देश में सिर्फ एक ही आवाज़ हो. राहुल ने कहा, "कभी कभार दबाव में पीएम मोदी इसके खिलाफ बोल जाते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा यही है कि किसी भी तरह विरोध की आवाज़ को खामोश कर दिया जाए. ये भारत के लिए बहुत ही परेशान करने वाला है."

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पीएम मोदी 'हुनरमंद हिंदुवादी' राजनेता हैं. उनके शब्दों में इसके दो मायने होते हैं. उनके समर्थकों के लिए एक होता है, बाकी दुनिया के लिए अलग.

गौरी लंकेश की हत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी शोक जताया है. कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में सोनिया गांधी ने कहा कि गौरी लंकेश में व्यवस्था के खिलाफ लड़ने की अपार क्षमता और प्रतिबद्धता थी. वो अपनी निर्भीक और स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर जानी जाती थीं.

आपको बता दें कि कल रात जब गौरी लंकेश दफ्तर से लौटकर अपने घर का दरवाज़ा खोलने जा रही थीं तभी बाइक पर सवार हमलावरों ने ऐन उसी वक्त गोली मार दी. फायरिंग के दौरान उनके सिर, गर्दन और सीने पर गोलियां लगीं हैं. मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

इस हत्या को लेकर देशभर में काफी गुस्सा है. हत्या की चारों तरफ कड़ी निंदा हो रही है. राजनेताओं के अलावा, पत्रकारों, समाजसेवियों और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियों तक ने इस हत्या को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.