बेंगलुरू: दिवंगत पत्रकार व कार्यकर्ता गौरी लंकेश की बहन कविता लंकेश ने बृहस्पतिवार को लंकेश की हत्या मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने से संबंधित किसी भी कदम का यह कहते हुये विरोध किया कि कर्नाटक पुलिस के विशेष जांच दल ने इस मामले में 16 संदिग्धों को गिरफ्तार कर काफी हद तक इसकी जांच कर ली है. कविता ने कहा कि राज्य सरकार अगर सीबीआई जांच के लिए सहमत हो जाती है, तो वह सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में खुद को शामिल किये जाने की मांग करेंगी और इसका विरोध करेंगी.


उनका बयान ऐसे समय में आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा था कि पत्रकार गौरी लंकेश, तर्कवादी एम एम कलबुर्गी और सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पानसरे की हत्या मामले का अगर कोई तार जुड़ता है तो इसकी जांच सीबीआई से करायी जा सकती है.


बता दें कि गौरी लंकेश को अपराधियों ने बेंगलुरु में उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. गौरी लंकेश महिलाओं की अधिकार को लेकर हमेशा लिखती रहती थी. इस कारण कई संगठनों से उन्हें धमकी मिल चुकी थी.


तीन तलाक बिल लोकसभा में पास, अमित शाह बोले- मुस्लिम महिलाओं से अन्याय के लिए कांग्रेस माफी मांगे