नई दिल्ली: बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर पर लोगों को फॉलो करने को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है. इस विवाद पर अब बीजेपी की सफाई आयी है. बीजेपी ने विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.


बीजेपी ने अपने बयान में कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर हर तरफ के लोगों से संपर्क रखते हैं और बोलने की आजादी में यकीन रखते हैं. पीएम ने कभी किसी को सोशल मीडिया पर ब्लॉक नहीं किया अनफॉलो नहीं किया. सोशल मीडिया पर पीएम का किसी को फॉलो करना उसका चरित्र प्रमाण पत्र नहीं है. ना ही ये इस बात की गारंटी है कि वो शख्स कैसे व्यवहार करेगा.''


 


बीजेपी की ओर से कहा गया, "प्रधानमंत्री राहुल गांधी को भी फॉलो करते हैं जो लूट और फ्रॉड के मामले में अभियुक्त हैं. प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी फॉलो करते हैं जो ट्विटर पर उन्हें गाली देते हैं और पार्टी मेंबर के दुर्व्यवहार की शिकायत पर महिला से कहते हैं 'सेटल कर लो'. प्रधानमंत्री अभी भी पार्थेश पटेल को फॉलो करते हैं जो पहले बीजेपी वॉलेंटियर थे और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और अब प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं.''


बीजेपी को ये सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि पीएम ट्विटर पर कई ऐसे लोगों को फॉलो कर रहे हैं जो लंकेश की हत्या के बाद अभद्र पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया. ट्विटर पर लोग #blocknarendramodi के साथ मुहिम भी चला रहे हैं.