Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं गौरी लंकेश की मां और बहन, राहुल गांधी ने यूं किया स्वागत
Karnataka News: गौरी लंकेश की मां इंदिरा लंकेश और बहन कविता लंकेश कर्नाटक के मांड्या जिले में राहुल गांधी से मिलीं और फिर इस यात्रा में कुछ दूर पैदल चलीं.
![Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं गौरी लंकेश की मां और बहन, राहुल गांधी ने यूं किया स्वागत Gauri Lankesh's mother and sister walk with Rahul Gandhi, to participate in Congress's Bharat Jodo Yatra in karnataka Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं गौरी लंकेश की मां और बहन, राहुल गांधी ने यूं किया स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/64e17f9531fbc282d9c9133aa230fa161665145764810432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauri Lankesh News: दिवगंत पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की मां इंदिरा लंकेश (Indira Lankesh) और बहन कविता लंकेश (Kavitha Lankesh) कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुईं. कर्नाटक के मांड्या जिले में बेलूर क्रॉस पर दोनों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ पदयात्रा की. गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 की रात बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या का मामला कोर्ट में चल रहा है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त कर्नाटक राज्य से गुजर रही है. गौरी लंकेश की मां इंदिरा लंकेश और बहन कविता लंकेश कर्नाटक के मांड्या जिले में राहुल गांधी से मिलीं और फिर इस यात्रा में कुछ दूर पैदल चलीं. राहुल गांधी ने इंदिरा लंकेश को गले लगाकर उनका यात्रा में स्वागत किया. पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी दिवंगत पत्रकार की मां का हाथ पकड़कर चल रहे थे. गौरी लंकेश कर्नाटक की ही निवासी थीं.
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
गौरी लंकेश के परिवार के सदस्यों के इस यात्रा में शामिल होने पर राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि, "गौरी सत्य के लिए खड़ी थीं, गौरी साहस के लिए खड़ी थीं, गौरी स्वतंत्रता के लिए खड़ी थीं, मैं गौरी लंकेश और उनके जैसे अनगिनत अन्य लोगों के लिए खड़ा हूं, जो भारत की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं. भारत जोड़ो यात्रा उनकी आवाज है. इसे कभी भी खामोश नहीं किया जा सकता."
#WATCH | Indira Lankesh and Kavitha Lankesh - mother and sister of journalist-activist Gauri Lankesh who was murdered in 2017 - walk with Rahul Gandhi, as they participate in Congress' Bharat Jodo Yatra.
— ANI (@ANI) October 7, 2022
Visuals from Bellur Cross in Mandya district of Karnataka. pic.twitter.com/nNHh1sCJQB
कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इससे संबंधित एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ आया पूर्व पत्रकार व कार्यकर्ता गौरी लंकेश का परिवार. गौरी लंकेश की साहसी और निर्भीक आवाज को नफरत और हिंसा के नुमाइंदों द्वारा दबा दिया गया. यह यात्रा देश में फैली इस नफरत के खिलाफ एक आगाज है. अब हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे."
सच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता- जयराम रमेश
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर कहा कि, "गौरी लंकेश की जान लेने वाली विचारधारा को हम सभी जानते हैं. राहुल गांधी ने गौरी लंकेश की मां और बहन के साथ चलकर दुनिया को बताया कि नफरत और हिंसा से सच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता है. भारत जोड़ो यात्रा आशा, अहिंसा और सच्चाई का प्रतीक है."
सोनिया गांधी भी हुई थीं यात्रा में शामिल
बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. गुरुवार (6 अक्टूबर) की सुबह मांड्या जिले के बेल्लाले गांव से निकलने के बाद वह कुछ समय के लिए अपने बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में पदयात्रा में शामिल हुई थीं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डी के शिवकुमार सहित पार्टी के कई अन्य नेता उनके साथ-साथ चल रहे थे.
3,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी ये यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरूआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई थी. 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले ये पदयात्रा तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों से होकर गुजरी है. 150 दिवसीय यात्रा के दौरान 3,500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इस यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में होगा.
ये भी पढ़ें-
Bharat Jodo Yatra: Rain में भीगकर कई नेता बने Prime Minister-President, Rahul Gandhi का क्या होगा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)