Gautam Adani Meets Sharad Pawar: उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) गुरुवार (1 जून) को एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मिलने मुंबई में स्थित उनके घर सिल्वर ओक पहुंचे. कुछ देर पहले ही शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करके आएं हैं. इस मुलाकात को लेकर शरद पवार ने ऑफ कैमरा कहा कि सिंगापुर से एक डेलिगेशन मेरे पास आया और वे किसी तकनीकी मुद्दे पर उद्योगपति गौतम अडानी से मिलना चाहते थे. इस तरह गौतम अडानी और उनकी मुलाकात हुई.


शरद पवार ने कहा कि ये एक तकनीकी मुद्दा है, इसलिए मुझे इसके बारे में ज्यादा समझ नहीं है. गौतम अडानी को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को ही कहा कि अडानी समूह से जुड़े मामले में कांग्रेस, संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग संसद के आगामी मानसून सत्र में उठाएगी और इस विषय पर सभी विपक्षी दल एकजुट हैं. 


गौतम अडानी पर कांग्रेस का हमला जारी


अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च की कुछ महीने पहले आई रिपोर्ट में अडानी समूह पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए गए थे. इसके बाद से कांग्रेस लगातार इस मामले को उठाते हुए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से इसकी जांच कराने की मांग कर रही है. हालांकि अडानी समूह ने सभी आरोपों को खारिज किया है. कांग्रेस ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑडिटर की राय का हवाला देते हुए बुधवार को भी दावा किया था कि अगर अडानी समूह की नजर में सबकुछ ठीक है तो आरोपों की जांच में किसी स्वतंत्र इकाई को शामिल क्यों नहीं किया गया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि दाल में कुछ तो काला है. 


जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया था कि ऑडिटर 'डेलॉइट हास्किन्स एंड सेल्स' स्पष्ट रूप से अडानी के खोखले 'क्लीन चिट' के दावों को नहीं मान रहा है, यहां तक कि सेबी की भी जांच जारी है. इसने कहा है कि तीन संस्थाओं के साथ अडानी पोर्ट्स के लेन-देन को असंबंधित पार्टियों के साथ नहीं दिखाया जा सकता है और इसीलिए इसने कंपनी के खातों पर 'क्वालिफाइड ओपिनियन' (प्रमाणित राय) जारी की है. 


"दाल में कुछ तो काला है"


उन्होंने लिखा था कि इसमें आगे कहा गया है कि अडानी ने एक स्वतंत्र बाहरी जांच करवाने से इंकार कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि अडानी पोर्ट्स क्या छुपा रहा है? दावे के अनुसार यदि सब कुछ ठीक है तो आपने ऑडिटर की चिंताओं को दूर करने के लिए एक स्वतंत्र इकाई को जांच में शामिल क्यों नहीं किया? दाल में कुछ तो काला है.


ये भी पढ़ें- 


Opposition Unity: KCR ने छोड़ी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश, अब क्या है उनका प्लान?