नोएडा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए आज से 20 जुलाई तक जनपद गौतम बुद्ध नगर की विभिन्न सोसायटियों और गांवों में कोविड-19 की जांच के लिए रैपिड जांच शिविर लगाए जाएंगे. डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि आज सेक्टर 50 की स्टेलर किंग्स, सेक्टर 168 की पारस सीजन सोसायटी, सेक्टर 93 में सिल्वर सिटी, सेक्टर 61 में कृष्णा अपार्टमेंट और सेक्टर 70 में पेन ओएसिस अपार्टमेंट में शिविर लगेगा.


इन इलाकों में लगाया जाएगा कैंप


उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 11, आम्रपाली ईडेन पार्क सेक्टर 50, एमआईबी रूम बिल्डिंग सेक्टर 25, सदरपुर बारात घर सेक्टर 45, क्लियो काउन्टी सेक्टर 121 में कैंप लगेगा.


19 जुलाई को छलेरा गांव के शिव मंदिर के सामने सेक्टर 45, ग्राम शाहपुर कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 128, ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93 बी, ग्राम रसूलपुर नवादा प्राइमरी स्कूल सेक्टर 62, और महागुन मेस्ट्रो सेक्टर 50 में कैंप लगेगा. उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 20, सेक्टर 63 छिसारसी बारात घर, गेल अपार्टमेंट सेक्टर 62 आदि में शिविर लगेगा.


डीएम ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से जितने भी संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 75.6 प्रतिशत लोग उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण से मौत का प्रतिशत 0.9 है. जनपद में अब तक 37 लोगों की मौत हुई है. डीएम ने बताया कि अब तक 3719 मरीज कोविड-19 से पीड़ित पाए जा चुके हैं.


दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, LAC-LoC भी जाएंगे

हिमाचल में कोरोना को भगाने के लिए यज्ञ, सीएम जयराम ठाकुर भी हुए शामिल, नियमों की धज्जियां उड़ी