(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'बल्ले पर डॉन ब्रैडमैन की फोटो होनी चाहिए, ताकि रन बन सकें...' केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश वाले बयान पर गौतम गंभीर का तंज
Gambhir Vs Kejriwal: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार भी नोट विवाद को लेकर उनपर तंज कसा है.
Politics On Indian Currency: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भारतीय नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने वाले बयान के बाद बुरी तरह से विवादों में फंस गए हैं. इसे लेकर बीजेपी आप पार्टी को चौतरफा घेरने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के तमाम नेताओं ने उनके इस बयान का मजाक भी बनाया. अब पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी इसपर तंज कसा है. उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान कहा कि इस तरह हर बल्लेबाज के बल्ले पर डॉन ब्रैडमैन की फोटो होनी चाहिए, ताकि रन बन सकें.
गौतम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, "एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी ऐसी बात कर सकता है. शायद मेरी मां ने भी यही सोचकर वोट दिया था पहली बार कि एक पढ़ा-लिखा आदमी अगर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा तो दिल्ली की तस्वीर बदलेगी. दिल्ली बदलेगी. वह ये कहते हैं कि आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए आपको लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर नोटों पर लगानी चाहिए. इस बयान के बाद दिल्ली की जनता को खुद से सवाल करना चाहिए कि क्या ऐसे चीजें बदलती हैं."
EXCLUSIVE | नोटों पर लक्ष्मी-गणेश के फोटो वाली केजरीवाल की मांग पर क्या बोले गौतम गंभीर @GautamGambhir ?@chitraaum | https://t.co/smwhXUROiK #DelhiPollution #GhazipurLandfill #ArvindKejriwal #GautamGambhir #AAP #BJP #YamunaRiver pic.twitter.com/Sf0tQ791J2
— ABP News (@ABPNews) October 28, 2022
गेंद पर कपिल देव की तस्वीर लगानी चाहिए
उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों के बाद देश में किसी को ब्यूरोक्रेट नहीं बनना चाहिए. हमारे देश में ऐसे भी ब्यूरोक्रेट होते हैं जो इकनॉमी सुधारने के लिए इस तरह के बयान देते हैं और वोट बैंक पॉलिटिक्स खेलते हैं. अगर ऐसे ही सुधार होता है तो बल्लेबाज के बल्ले पर डॉन गेंदबाज को गेंद पर कपिल देव या जहिर खान की तस्वीर लगानी चाहिए. केजरीवाल नीची राजनीति कर रहे हैं.
MCD चुनाव से ठीक पहले बीजेपी vs आप
गुजरात में जाकर कभी वह खुद को कृष्ण बताते हैं. कभी मनीष सिसोदिया की भगत सिंह से तुलना करते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा, "दिल्ली में फिलहाल कुछ ठीक नहीं है लेकिन, आने वाले समय में सब ठीक होगा क्योंकि लड़ाई बीजेपी लड़ेगी. उन दिल्ली के बच्चों के लिए लड़ाई लड़ेंगे, जिन्हें हमसे उम्मीद है." बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच एमसीडी (MCD) चुनाव से ठीक पहले यह लड़ाई दिखाई दे रही है, जो लंबी चलने वाली है.
ये भी पढ़ें:
'मंदिर का विरोध करने वाले हिंदू बन रहे हैं...' अरविंद केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना