गौतम गंभीर का CM केजरीवाल पर शायराना तंज, कहा- चेहरे पर झूठ का यकीन और विज्ञापन का शौकीन
गौतम गंभीर ने दिल्ली की जनता के पैसों का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए करने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता गौतम गंभीर ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर शायराना अंदाज में हमला बोला है. गौतम गंभीर ने दिल्ली की जनता के पैसों का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए करने का आरोप लगाया है.
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा,'' चेहरे पर अपने एक झूठा यक़ीन है. दिल्ली के पैसों से विज्ञापन का शौक़ीन है. बूझो तो जाने.''
चेहरे पर अपने एक झूठा यक़ीन है ! दिल्ली के पैसों से विज्ञापन का शौक़ीन है !! बूझो तो जाने !
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 22, 2020
बता दें कि इससे पहले भी गंभीर ने दिल्ली की सड़कों पर जलजमाव को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जलमग्न सड़कों की तस्वीर शेयर करते हुए गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ''सुना है लंदन-पैरिस जैसी सड़कों पर दिल्ली सरकार 'Rain Water Harvesting" की योजना चला रही है! इसका विज्ञापन देखने को कब मिलेगा मुख्यमंत्री जी?''
पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद गौतम गंभीर ने इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में कहा, ''मुख्यमंत्री जी, आज लोगों को बता ही दीजिये -दिल्ली सरकार के अंतर्गत क्या-क्या आता है विज्ञापन विभाग के इलावा? 6 साल हो गए Centre और MCD का नाम जपते जपते!''