नई दिल्ली: गुरुग्राम में मुस्लिम युवक के साथ हुई मारपीट की घटना की बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने कड़े शब्दों में आलोचना की है. पूर्वी दिल्ली से सांसद बने गौतम गंभीर ने कहा कि गुरुग्राम की घटना बेहद ही घटिया है. उन्होंने इस घटना पर गुरुग्राम पुलिस से सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की. गौतम गंभीर ने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है और यहां जावेद अख्तर ने "ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे" जैसा गीत लिखा है तो वहीं राकेश मेहरा ने 'अर्जियां' गीत लिखी है.


क्या कहा गौतम गंभीर ने


गौतम गंभीर ने कहा, "गुरुग्राम में मुस्लिम व्यक्ति को पारंपरिक टोपी हटाने और जय श्री राम का नारा लगाने के लिए कहा गया. यह बेहद ही घटिया है. गुरुग्राम ऑथिरिटी इस घटना पर सख्त कदम उठाए. हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं."





क्या है गुरुग्राम का मामला


पुलिस में दी गई शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि सदर बाजार मार्ग पर चार अज्ञात लोगों ने उसे रोका और पारंपरिक टोपी पहनने पर आपत्ति जतायी. उसने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी और कहा कि इस इलाके में इस तरह की टोपी पहनने की इजाजत नहीं है. आलम ने एफआईआर में कहा, ‘‘उन्होंने मेरी टोपी हटा दी और मुझे थप्पड़ मारे साथ ही उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने को भी कहा.’’


पीड़ित युवक बिहार का रहने वाला है


पीड़ित की पहचान मोहम्मद बरकर आलम के तौर पर हुई है. बिहार का रहने वाला आलम गुरुग्राम के जैकब पुरा इलाके में रहता है. गुरुग्राम पुलिस ने कहा, "संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं."

श्रीलंका से ISIS की नौकाओं को लेकर खुफिया सूचना के बाद केरल में हाई अलर्ट

शारदा चिटफंड घोटाला: IPS राजीव कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, CBI ने आज पूछताछ के लिए 


AIADMK और JDU सांसदों सहित बंगाल-तेलंगाना को भी मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह