भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और दिल्ली से मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर आइसोलेशन में चले गए हैं. गंभीर के घर के किसी सदस्य को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है. इसके बाद गंभीर ने खुद अपना कोविड-19 टेस्ट कराया है और नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. इसकी जानकारी इस खिलाड़ी ने खुद ट्वीट के जरिए दी है.
गंभीर ने ट्वीट किया, 'घर में कोरोना का केस होने के चलते मैं आइसोलेशन में हूं. कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं. सभी से अनुरोध है कि दिशानिर्देशों का पालन करें और इसे हल्के में न लें..सुरक्षित रहें.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए 6715 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6715 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 66 मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को 24 घंटे में 6842 मरीज संक्रमित हुए थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुवार रात के करीब साढ़े आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,289 लोग रिकवर हुए हैं.
अब तक 4,16,653 लोग राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित हुए हैं और इनमें से 3,71,155 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय 38,729 मरीजों का इलाज चल रहा है. 6,769 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और बुधवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 6,000 से ज्यादा मामले आए थे.
देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 47 हज़ार से ज्यादा केस
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 47 हज़ार 638 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 670 मरीज़ों ने अपनी जान गंवा दी. नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 84 लाख 11 हज़ार 724 तक जा पहुंच गए हैं. वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 985 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में 77 लाख 65 हज़ार 966 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 54 हज़ार 157 मरीज़ों ने कोरोना को हराया है और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर में और सुधार हुआ है और यह अब बढ़कर 92.20 प्रतिशत हो गया है.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए 6715 नए मामले, 66 लोगों की मौत
US Elections: कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित काउंटी के लोगों ने ट्रंप के पक्ष में किया मतदान