नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सासंद गौतम गंभीर कई बार अपने सराहनीय कामों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने एक ऐसा काम किया है जिसने फिर फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल गौतम गंभीर ने अपने यहां काम करने वाली एक नौकरानी का अंतिम संस्कार किया. इस बात जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी.


दरअसल उड़ीसा की रहने वाली सरस्वती ने 21 अप्रैल को अंतिम सांस ली. वह गंभीर के घर काम किया करती थी. वे काफी समय से शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी से जूझ रही थीं.


गंभीर ने ट्वीट किया,''जो मेरे बच्चों की खास देखभाल करती हो, वह कभी भी नौकरानी नहीं हो सकती. वह परिवार की सदस्य ही थीं. उनका अंतिम संस्कार करना मेरा कर्तव्य था. मैं जाति, धर्म, संप्रदाय और समाज से ज्यादा इंसानियत को मानता हूं. बेहतर समाज बनाने का एक यही रास्ता है. भारत के लिए भी मेरे यही विचार हैं. ओम शांति.’’






गौतम गंभीर के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस दया भाव के लिए गंभीर को धन्यवाद दिया. बता दें कि सरस्वती पिछले 6 साल से गंभीर के घर में काम कर रही थीं.