आर्टिकल 370: शाहिद अफरीदी की बक-बक पर गौतम गंभीर का पलटवार, कहा- सब्र कर बेटा PoK में भी सब ठीक कर दूंगा
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बौखलाए पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने मंगलवार को करारा जवाब दिया.
नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकटेर शाहिद अफरीदी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. अफरीदी के बयान के बाद बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उनपर पलटवार किया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अफरीदी पर हमला करते हुए गौतम गंभीर ने लिखा, ''आप यह भूल गए कि मानवता विरोधी अपराध भारत में नहीं पीओके में होता है. चिंता मत करो 'बेटा' जल्द ही हम वहां भी सब ठीक कर देंगे.''
जम्मू कश्मीर पर हुए फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए. आजादी का अधिकार जो हम सभी को है.
अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, ''यूएन के नियमों के तहत कश्मीरियों को उनका अधिकार दिया जाना चाहिए. कश्मीर में यह सब क्यों हो रहा है? डोनाल्ड ट्रंप को इस मामले में जरूरी रूप से मध्यस्थ की भूमिका अदा करनी चाहिए."
लोकसभा में अमित शाह का बड़ा बयान- जम्मू कश्मीर के लिए जान भी दे देंगे, कानून बनाने से कोई नहीं रोक सकता