नई दिल्ली: क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कनॉट प्लेस में भीख मांगते एक शख्स को देखने के बाद रक्षा मंत्रालय से उनकी मदद का अनुरोध किया. दरअसल, इस शख्स ने युद्ध लड़ चुके एक पूर्व सैनिक होने का दावा किया है.


गंभीर ने उस शख्स की तस्वीर ट्विटर पर डाली और कहा कि उन्हें ‘तकनीकी कारणों’ के चलते थलसेना से सहयोग नहीं मिला. क्रिकेटर ने ट्वीट किया, ‘‘वह श्री पीतांबरन हैं, जिन्होंने 1965 और 1971 का युद्ध लड़ा था. इसे उनके पहचान-पत्र से जांचा जा सकता है. उनका दावा है कि तकनीकी कारणों से उन्हें थलसेना से समर्थन नहीं मिल सका.’’





वहीं, रक्षा मंत्रालय ने यकीन दिलाया कि जल्द ही समुचित कदम उठाया जाएगा. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘हम आपकी ओर से जाहिर की गई चिंता समझते हैं और यकीन दिलाते हैं कि शीघ्र पूरा जवाब दिया जाएगा.’’


यह भी पढ़ें-


बिहार: जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 से ज्यादा की मौत

CBI के नए डायरेक्टर को लेकर भी विवाद, कांग्रेस नेता खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जताई आपत्ति