Delhi Pollution: प्रदूषण को लेकर गौतम गंभीर का CM केजरीवाल पर निशाना, बोले- खुद को दिल्ली का बेटा बोलना आसान है, बनना मुश्किल
Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण को लेकर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खुद को दिल्ली का बेटा बोलना आसान है, बनना मुश्किल है.
Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली के लोग दिवाली के बाद से लगातार जहरीली हवा में सांस लेने को बाध्य हैं. दिवाली के बाद से एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब वायु गुणवत्ता का स्तर सांस लेने के लायक हो. दिल्ली प्रदूषण को लेकर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "पिछले 6 साल में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के ऊपर क्या काम किया? प्रदूषण की बात छोड़िए यमुना की बात कीजिए. यमुना के लिए उन्हें 2,000 करोड़ रुपये दिए गए थे, वह कहां गए. खुद को दिल्ली का बेटा बोलना आसान है, बनना मुश्किल है."
आज यानी रविवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में रहा. राजधानी में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 386 है. हालांकि, शनिवार की तुलना में आज 51 अंकों का सुधार हुआ है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सोमवार से एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है. वहीं, दफ्तर बंद करने के साथ 17 नवंबर तक के लिए सभी कंस्ट्रक्शन के काम को भी बंद कर दिया गया है.
पिछले 6 साल में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के ऊपर क्या काम किया? प्रदूषण की बात छोड़िए यमुना की बात कीजिए। यमुना के लिए उन्हें 2,000 करोड़ रुपए दिए गए थे, वह कहां गए। खुद को दिल्ली का बेटा बोलना आसान है, बनना मुश्किल है: दिल्ली प्रदूषण पर बोलते हुए भाजपा सांसद गौतम गंभीर pic.twitter.com/HnbxXK66bT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2021
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लॉकडाउन की स्थिति बन गई है. इसे लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार अपना एक प्रस्ताव कोर्ट में जमा करेगी कि किस तरह से लॉकडाउन लगाया जाए और कोर्ट के निर्णय के हिसाब से सरकार फैसला लेगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को आपातकालीन स्थिति बताते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार से कहा था कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आपात कदम उठाएं.
इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई और प्रदूषण से जंग के लिए स्कूल-दफ्तर बंद करने समेत कई बड़े कदम उठाने का फैसला लिया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर विचार किया गया है और इसको लेकर कोर्ट के समक्ष दिल्ली सरकार अपना पक्ष रखेगी.
UP Elections 2022: यूपी में चुनावी लड़ाई अब Jinnah-Ram Mandir से मुड़कर JAM पर आई, समझिए पूरा मामला