गौतम गंभीर उठाएंगे सुकमा नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के बच्चों का खर्च
![गौतम गंभीर उठाएंगे सुकमा नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के बच्चों का खर्च Gautam Gambhir To Bear Full Expenses Of The Children Of 25 Crpf Jawans Killed In Sukma Attack गौतम गंभीर उठाएंगे सुकमा नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के बच्चों का खर्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/28124757/gambhir1592016.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों की खबर लेने वाले भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल-10 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने ऐलान किया है कि वह सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के बच्चों के खर्च का उठाएंगे.
Gautam Gambhir to bear full expenses of the children of 25 CRPF personnel killed in Sukma attack, Gambhir's media manager confirms to ANI pic.twitter.com/CQwnPsUI0r
— ANI (@ANI_news) April 28, 2017
सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सली हमले के बाद गंभीर ने लगातार ट्वीट किए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''25 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए जान की कुर्बानी दी.कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि हम उनके बलिदान के योग्य हैं !!!''
25 CRPF men sacrificed lives for d country. Sometimes I wonder if we deserve their sacrifice!!! pic.twitter.com/yKN8bzEom2
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 26, 2017
अपने एक दूसरे ट्वीट में गौतम गंभीर ने लिखा, '' चलो सीआरपीएफ के शहीद जवानों की बेटियों के भविष्य के बारे में विचार करें''
As we crib over lack of air conditioning or size of our already mammoth SUV, let's ponder over d future of d daughters of CRPF martyrs. pic.twitter.com/XhBbbaFEgD
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 26, 2017
24 अप्रैल को हुए सुकमा हमले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए गंभीर ने कहा था कि हमारे देश के लोगों की जान इतनी सस्ती नहीं है, किसी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
Chattisgarh, Kashmir, North East,do v need more alarm bells or r we a deaf state?Life of my countrymen isn't cheap,someone needs 2 pay 4 it
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 24, 2017
गंभीर सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर करते रहे हैं. इससे पहले जब कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था तब भी गंभीर ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की थी.
आपको बता दें कि 24 अप्रैल को सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 जवानों की जान चली गई थी. 6 जवान गंभीर रुप से घायल हुए थे. इस घटना से पूरा देश गुस्से में है और इनके कातिलों से बदला लेने की मांग जोरों से उठ रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)