गया: गया गैंगरेप मामले में आरोपियों की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी. एडीजीपी (सीआईडी) विनय कुमार ने बताया कि मामले में वैज्ञानिक जांच करवाने के लिए साक्ष्य जमा किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस असली गुनहगारों का पता लगाने और उनकी पहचान के लिए पीड़िताओं के कपड़े, घटनास्थल से जमा बाकी के सबूतों की डीएनए जांच कराएगी और आरोपी शख्सों के साथ उसका मिलान करेगी.’’


कुमार ने बताया था कि इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें से दो लोग सोनडीहा गांव के जबकि एक आरोपी पड़ोस के मंगरौर गांव का है. फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), पटना से एक टीम ने गैंगरेप मामले में सबूत और नमूना इक्ट्ठा करने के लिए 15 जून को घटनास्थल का दौरा किया था.


13 जून को बंदूक से लैस गुंड़ों के एक समूह ने एक व्यक्ति को पेड़ से बांध दिया जिसके बाद उसकी पत्नी और 15 साल की बेटी से गैंगरेप किया. जब व्यक्ति अपनी बेटी और पत्नी के साथ घर लौट रहा था, तब सोनडीहा गांव के पास यह घटना हुई. घटना बिहार के गया जिले के कोच थाना अंतर्गत सोनडीहा गांव के पास की है. रात के वक्त इन लुटेरों ने गुरारू में प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर को पेड़ से बांध दिया था जिसके बाद उसकी पत्नी और बेटी के साथ कथित रूप से गैंगरेप किया.


मामले पर जमकर राजनीति हो रही है
एक तरफ जहां बिहार के पूर्व सीएम लालू की पार्टी आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जंगलराज का आरोप लगाया तो वहीं दूसरी आरजेडी के ही नेता बाद में लड़की की पहचान उजागर करने के मामले में फंस गए. आपको बता दें कि इसी मामले में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार का इस्तीफा तक मांग लिया है.


अन्य बड़ी ख़बरें
केजरीवाल के धरने का आज 8वां दिन, तबीयत खराब होने के बाद मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती
दिल्ली: आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है रेप का आरोपी दाती महाराज
एमपी: राजगढ़ में सांप्रदायिक तनाव, दमोह में लड़की से छेड़खानी के बाद धारा 144 लागू
नीति आयोग की मीटिंग में मोदी ने की योगी की तारीफ, यूपी में साल भर के काम पर सीएम की पीठ थपथपाई
गाड़ी से कूड़ा फेंकने वाले शख्स ने माफी मांगते हुए कहा- अनुष्का थोड़ी तहजीब सीख लो