गीता के बाद अब हरियाणा के स्कूलों में सुनाई देगी गायत्री मंत्र की गूंज
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में जल्द ही गायत्री मंत्र की गूंज सुनाई देने वाली है. हरियाणा सरकार ने राज्य के स्कूलों में होने वाली सुबह की प्रार्थना में गायत्री मंत्र के पाठ को शामिल करने का फैसला किया है.
चंडीगढ़: गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने के बाद अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों में जल्द ही गायत्री मंत्र की गूंज सुनाई देने वाली है. हरियाणा सरकार ने राज्य के स्कूलों में होने वाली सुबह की प्रार्थना में गायत्री मंत्र के पाठ को शामिल करने का फैसला किया है.
We've had meetings with senior officials of education dept over this. Gayatri Mantra is a gift by our saints & sages to the world. We'll issue a notification on it by Tuesday: RB Sharma,Haryana Education Minister on Gayatri Mantra to be part of morning prayers in Haryana schools pic.twitter.com/6P4vG8Ac0M
— ANI (@ANI) February 24, 2018
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और अन्य पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को हुई बैठक के बाद इसका फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र हमारे संतों द्वारा दिया गया उपहार है और इस संबंध में मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
Shiksha ka star kaise ooncha ho, shiksha mein naitikta kaise aaye, sanskar kaise usme daale jaayen, uss naate se bahut se vishyon pe shiksha vibhag ne vichar kiya, uss mein ye sab baaten shaamil hain: Haryana CM on Gayatri Mantra to be part of morning prayers in Haryana schools pic.twitter.com/2r0cZ82HaM — ANI (@ANI) February 24, 2018
इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "शिक्षा का स्तर कैसे ऊंचा हो, शिक्षा में नैतिकता कैसे आए, संस्कार कैसे उसमें डाले जाएं, उस नाते से बहुत से विषयों पे शिक्षा विभाग ने विचार किया. उसमें ये सब बातें शामिल हैं."
फैसले की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि खट्टर सरकार को गीता से कर्म करने की सीख लेनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने स्कूलों के पाठ्यक्रम में गीता के श्लोकों को शामिल करने का फैसला किया था.