नई दिल्ली: गुजराती लोक गायिका गीता रबारी संसद में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं और एक गीत उनको समर्पित किया. इस मुलाकात की तस्वीर पीएम मोदी ने भई शेयर की है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' गीता रबारी जैसे लोग हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं. एक अच्छी पृष्ठभूमि से आने के बाद गीता ने अपना काम जारी रखा और अपने काम में आज अग्रणी हैं. गुजराती लोकसंगीत के लिए गीता का काम उल्लेखनीय है, उन्होंने गुजराती संगीत को युवाओं में लोकप्रिय करने का काम किया है. मैं उनसे प्रभावित हूं. उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.''
वहीं देश के प्रधानमंत्री से मिलने के बाद गीता ने कहा, '' मैंने एक बार बचपन में भी पीएम नरेंद्र मोदी को स्कूल के एक कार्यक्रम में गाना सुनाया था. गीत सुनने के बाद उन्होंने मुजे 250 रुपए बतौर ईनाम में दिए थे.'' गीता ने यह भी बताया कि पीएम मोदी ने उस वक्त गीता से कहा था कि वे अपनी गायकी का निरंतर अभ्यास करती रहें. बचपन में गीता को पीएम मोदी से प्रेरणा मिली और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने कहा कि वे मालदारी समुदाय से ताल्लुक रखती है. इस समुदाय के लोग राज्य के जंगली इलाकों में पाए जाते हैं. गीता रबारी ने आगे कहा कि उनके पिता ने उन्हें बचपन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम के तहत स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा था. अब इस प्रोजेक्ट को वह आगे बढ़ाएंगी.
यह भी देखें