राजस्थान के दौसा में एक महिला चिकित्सक द्वारा मरीजों के परिजन के दबाव में आकर आत्महत्या करने के मामले में राजस्थान सरकार एक्शन में दिख रही है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुये दौसा के एसपी को हटा दिया है तो वहीं एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है. 


संभागीय आयुक्त को सौंपी गई मामले की जांच


दौसा के डीएम ने जानकारी दी है कि इस मामले में संबंधित थाने लालसोट के एसएचओ अंकित चौधरी को संस्पेंड कर दिया गया है. वहीं मामले के आरोपी राममनोहर बैरवा को गिरफ्तार कर लिया गया है. यही नहीं इस मामले में पुलिस विभाग के सीओ को एपीओ (Against order posting) में भेजा गया है. वहीं इस मामले की जांच संभागीय आयुक्त को सौंपी गई है. 


गौरतलब है कि डॉ. शर्मा ने एक प्रसूता की मौत के बाद उनपर लगाए गए हत्या के आरोपों से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया था. पुलिस के मुताबिक आनंद हॉस्पिटल में सोमवार को एक प्रसूता की मौत के बाद परिजन और अन्य लोगों ने शव हॉस्पिटल के गेट पर रखकर धरना-प्रदर्शन किया था.


क्या था सुसाइड नोट में 


प्रसूता के पति ने महिला चिकित्सक और हॉस्पिटल के संचालक उसके पति के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिससे दबाव में आकर महिला चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली. चिकत्सक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं अपने पति और बच्चों को बहुत प्यार करती हूं. मेरे मरने के बाद इन्हें परेशान नहीं करना. मैंने कोई गलती नहीं की और किसी को नहीं मारा. पीपीएच एक जटिलता है, डॉक्टर को इतना प्रताड़ित करना बंद करो. डोंट हरेस इनोसेंट डॉक्टर्स प्लीज. मेरे बच्चों को मां की कमी महसूस मत होने देना.


क्या था मामला



आनंद हॉस्पिटल में प्रसूता आशादेवी पत्नी लालूराम बैरवा निवासी खेमावास की मौत को लेकर सोमवार देर रात तक हंगामा होता रहा. 12 बजे पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल, सरपंच हेमराज मीना ने पीड़ित परिवार को सहायता की मांग की. रात करीब एक बजे परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए और मामला शांत हो गया. मंगलवार सुबह प्रसूता का शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने सोमवार शाम डॉक्टर दंपती पर मामला दर्ज कर लिया था.


पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, राहुल गांधी पहुंचे विजय चौक, बोले- सरकार का एजेंडा साफ है


Russia Ukraine War: ‘रूस-यूक्रेन वार्ता में कुछ भी आशाजनक नहीं’- इस्तांबुल में बातचीत के एक दिन बाद क्रेमलिन