Gen Bipin Rawat Last Rites Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, बेटियों ने किया अंतिम संस्कार
CDS Gen Bipin Rawat Last Rites Live Updates: जब देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे हुए राजधानी दिल्ली पहुंचा तो माहौल गमगीन था.
LIVE

Background
Gen Bipin Rawat Last Rites Live Updates: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार यानी 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हेलिकॉप्टर में उस वक्त देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी अपनी पत्नी मधुलिका के साथ मौजूद थे. दरअसल बुधवार को सीडीएस, जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों के साथ नीलगिरि हिल्स के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने जा रहे थे. इसी दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें मौजूद 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई.
वहीं कल यानी गुरुवार को बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया गया था. जब देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का शव तिरंगे में लिपटे हुए राजधानी दिल्ली पहुंचा तो माहौल गमगीन था. हर कोई देश के सबसे बड़े सैन्य अफसर खो देने का गम मना रहा था. आतंक के खिलाफ उनके आक्रामक रवैये ने उनकी अंतिम विदाई पर लोगों के आंसू नहीं रुकने दिए.
कल पालम हवाई अड्डे पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और 10 अन्य रक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी पहुंचें, जिन्होंने यहां दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. CDS जनरल विपिन रावत का अंतिम संस्कार आज यानि शुक्रवार को दिल्ली के छावनी इलाके में होगा.
यह भी पढ़ें-
China On Bipin Rawat Death: CDS बिपिन रावत की मौत पर चीन की बेशर्मी, सरकारी अखबार में लिखा- हादसे के लिए भारतीय सेना जिम्मेदार
Bipin Rawat Death: सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने श्रीलंका-भूटान जैसे देशों से भी आएंगे बड़े सैन्य अधिकारी, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल
पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, बेटियों ने किया अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत. उनकी बेटियों ने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अन्य देशों के अधिकारियों समेत कई हस्तियां सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचीं.
बेटियां कर रहीं अंतिम संस्कार
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मां मधुलिका का अंतिम संस्कार उनकी बेटियां कर रही हैं. अंतिम दर्शन केलिए भारी भीड़ जुटी
रावत की बेटियों ने दी मां-बाप को दी श्रद्धांजलि
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी. परिवार के अन्य सदस्य भी उन्हें अंतिम विदाई देने में शामिल हुए.
Delhi: Daughters of #CDSGeneralBipinRawat and Madhulika Rawat - Kritika and Tarini - pay tribute to their parents. Other members of the family also join them in paying last respects. pic.twitter.com/Wc88k8oZaF
— ANI (@ANI) December 10, 2021
उत्तराखंड के सीएम ने दी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
रक्षांमंत्री राजनाथ सिंह ने दी सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत को श्मशान घाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए लोग बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर मौजूद हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

