Gen Bipin Rawat Last Rites Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, बेटियों ने किया अंतिम संस्कार
CDS Gen Bipin Rawat Last Rites Live Updates: जब देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे हुए राजधानी दिल्ली पहुंचा तो माहौल गमगीन था.
पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत. उनकी बेटियों ने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अन्य देशों के अधिकारियों समेत कई हस्तियां सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचीं.
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मां मधुलिका का अंतिम संस्कार उनकी बेटियां कर रही हैं. अंतिम दर्शन केलिए भारी भीड़ जुटी
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी. परिवार के अन्य सदस्य भी उन्हें अंतिम विदाई देने में शामिल हुए.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत को श्मशान घाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए लोग बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर मौजूद हैं.
भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने CDSGeneralBipinRawat और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.
विभिन्न देशों के रक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
अलग-अलग देशों के रक्षा बलों ने भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. श्मशान घाट पर रावत के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी हुई है.
बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंची सीडीएस बिपिन रावत की अंतिम यात्रा. अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अधिकारी.
ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा कि यह अविश्वसनीय रूप से दुखद है. वह एक डिफेंस के क्षेत्र में अग्रणी थे, उन्होंने संयुक्त रक्षा दृष्टिकोण शुरू किया था, जिसका हम यूके में पालन करते हैं. उन्होंने भारत में उस दृष्टिकोण का नेतृत्व किया. एक महान नेता, एक सैनिक और एक अच्छे इंसान को खोना भारत के लिए बहुत दुखद है.
ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि बिपिन रावत ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने रक्षा के क्षेत्र में यूके और भारत के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में बहुत मेहनत की. यह बहुत बड़ा नुकसान है. हम उन्हें, उनकी पत्नी और दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों को याद करते हैं, जिनमें ब्रिटिश उच्चायोग के कई करीबी दोस्त भी शामिल हैं.
श्रीलंका के उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा ने कहा कि बिपिन रावत का निधन एक वास्तविक त्रासदी है. हमारे राष्ट्रपति ने सीडीएस की अंतिम विदाई के लिए अपने दूत के रूप में श्रीलंका के सीडीएस और सेना कमान को भेजा. हमारा दिल टूट गया है. हमारी सेना में कई वरिष्ठकर्मी उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं. वह श्रीलंका के मित्र रहे.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 4 बजे बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ अजय भट्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और तीनों सेनाध्यक्ष भी होंगे. अधिकारियों के श्मशान घाट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. भूटान की डिप्टी चीफ आफ मिशन भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंच चुकी हैं. यूएस एम्बेसी के अधिकारी भी अंतिम विदाई के लिए पहुंचे हैं. जरनल विक्रम सिंह, बांग्लादेश आर्मी के अधिकारी भी वहां पहुंचे हैं.
सीडीएस बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में नागरिकों ने "जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा" के नारे लगाए. सीडीएस की अंतिम यात्रा दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर श्मशान की ओर बढ़ रही है.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को उनके आवास से बरार स्क्वायर श्मशान घाट ले जाया जा रहा है.
जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं. साथ ही 800 सैनिक भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं. सीडीएस बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी. बिपिन रावत का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे होगा.
जांबाज जनरल विपिन रावत थोड़ी देर में आखिरी सफर के लिए निकलेंगे. आज उनके घर पर आम और खास सभी लोगों ने उनके आखिरी दर्शन किए. सेना की गाड़ी पहुंच चुकी है जिस पर जनरल का पार्थिव शरीर रखा जाएगा, फिर वो अंतिम सफर पर निकलेंगे.
जनरल बिपिन रावत को सेना अध्यक्ष एम.एम. नरवणे, वायुसेना चीफ वी.आर. चौधरी और नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार ने श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने भी आखिरी सलामी दी.
सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा- देश ने एक बहादुर सैनानी और एक योग्य सेनापति को खोया है. ये ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है. उन्होंने आगे कहा- मैं दिवंगत आत्माओं के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. परमात्मा उनके परिजनों को ये दुख सहने की शक्ति दें.
सीडीएस बिपिन रावत को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जा रही है. दिल्ली स्थिति उनके आवास पर हजारों लोग की भीड़ इकट्ठा है. यहां सेना के 800 जवान उनको सलामी देंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.
भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस टीम तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंची, जहां CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हुई थी.
भारतीय वायुसेना ने कहा है कि 8 दिसंबर को हुई दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है. जांच तेज़ी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे. तब तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है.
ब्रिगेडियर एल.एस लिड्डर की पत्नी गीतिका लिड्डर ने कहा है कि हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए. ज़िंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है तो हम इसके साथ ही जिएंगे. वो एक बहुत अच्छे पिता थे. बेटी उन्हें बहुत याद करेगी. ये एक बहुत बड़ा नुकसान है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.
CDS बिपिन रावत के निधन पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ये हमारा दुर्भाग्य है कि हमने इतने अच्छे सैनिक को खो दिया है. हम आशा करते हैं कि परमात्मा उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दें.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.
CDS बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह रावत ने कहा है, ''ये पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हम सभी बहुत दुखी हैं. उन्होंने हमेशा सेना के लिए काम किया. चाहे चीन के मामले हो या पाकिस्तान के मामले, हर मोर्चे पर हमेशा डट कर सामना किया. उन्हें अपनी जन्मभूमि से भी बहुत लगाव था.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कीर्तिका और तारिणी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस नेता हरिश रावत और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.
बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इससे पहले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी.
देश शहीद ब्रिगेडियर एसएस लिड्डर को आज आखिरी विदाई दे रहा है. बरार स्क्वॉयर क्रिमेशन सेंटर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्होंने श्रद्धांजलि दी है. थोड़ी देर में एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि लिड्डर की बेटी उनको मुखाग्नि देंगी.
भारत के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत के निधन पर इंडियन आर्मी ने ट्वीट किया है, ''#शतशतनमन, दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी.”- लाल चन्द फ़लक.''
ब्रिगेडियर LS लिड्डर का पार्थिव शरीर शमशान घाट पहुंच गया है. यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनके परिवार के सदस्य मौजूद हैं. थोड़ी देर बाद पूरे राज्यकीय सम्मान के साथ लिड्डर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दिल्ली के बरार स्क्वायर पर ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर का अब से थोड़ी ही देर में अंतिम संस्कार होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनडीए में ब्रिगेडियर लिड्डर के बैचमेच रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शमशान घाट पर पहुंचे हैं.
CDS बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर आज सुबह साढ़े 9 बजे दिल्ली कैंट के बरार स्क्वॉयर श्मशान में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.
हेलिकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत का शाम 4 बजे किया जाएगा अंतिम संस्कार. इससे पहले उन्हें और उनकी पत्नी को आम लोग भी दे सकेंगे श्रद्धांजलि
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली के 3 कामराज मार्ग पर उनके आवास पर लाने के बाद आज लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. दोपहर 2 बजे के बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. जनरल रावत की अंतिम यात्रा पूरे सैन्य सम्मान के साथ निकाली जाएगी और इसके लिए जो इंतजाम किया जा रहा है, वो भी अभूतपूर्व होगा.
देश के पहले सीडीएस रावत को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. भारत उनके समृद्ध योगदान को कभी नहीं भूलेगा.'
बैकग्राउंड
Gen Bipin Rawat Last Rites Live Updates: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार यानी 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हेलिकॉप्टर में उस वक्त देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी अपनी पत्नी मधुलिका के साथ मौजूद थे. दरअसल बुधवार को सीडीएस, जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों के साथ नीलगिरि हिल्स के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने जा रहे थे. इसी दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें मौजूद 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई.
वहीं कल यानी गुरुवार को बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया गया था. जब देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का शव तिरंगे में लिपटे हुए राजधानी दिल्ली पहुंचा तो माहौल गमगीन था. हर कोई देश के सबसे बड़े सैन्य अफसर खो देने का गम मना रहा था. आतंक के खिलाफ उनके आक्रामक रवैये ने उनकी अंतिम विदाई पर लोगों के आंसू नहीं रुकने दिए.
कल पालम हवाई अड्डे पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और 10 अन्य रक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी पहुंचें, जिन्होंने यहां दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. CDS जनरल विपिन रावत का अंतिम संस्कार आज यानि शुक्रवार को दिल्ली के छावनी इलाके में होगा.
यह भी पढ़ें-
China On Bipin Rawat Death: CDS बिपिन रावत की मौत पर चीन की बेशर्मी, सरकारी अखबार में लिखा- हादसे के लिए भारतीय सेना जिम्मेदार
Bipin Rawat Death: सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने श्रीलंका-भूटान जैसे देशों से भी आएंगे बड़े सैन्य अधिकारी, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -