Watch: 'जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा', देश के पहले CDS के आखिरी सफर पर बोले लोग
CDS Bipin Rawat Last Rites: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बरार स्क्वायर पहुंचेंगे.
Gen Bipin Rawat News: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ देश का शूरवीर बेटा पंचतत्व में विलीन होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बरार स्क्वायर पहुंचेंगे.
बरार स्क्वायर पहुंचने से पहले जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा निकाली गई. अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. साथ ही 800 सैनिक भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उनकी अंतिम यात्रा में लोगों ने नारे भी लगाए. नारे लगाते हुए लोगों ने कहा- जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा. सीडीएस बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी. बिपिन रावत का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे होगा.
#WATCH | Delhi: Citizens raise slogans of "Jab tak suraj chaand rahega, Bipin ji ka naam rahega", as the cortège of #CDSGeneralBipinRawat proceeds towards Brar Square crematorium in Delhi Cantonment. pic.twitter.com/s7sjV4vg73
— ANI (@ANI) December 10, 2021
राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने उत्तराखंड के लाल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. जनरल बिपिन रावत को सेना अध्यक्ष एम.एम. नरवणे, वायुसेना चीफ वी.आर. चौधरी और नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार ने श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने भी आखिरी सलामी दी.
सरकार जल्द शुरू करेगी अगले CDS की नियुक्ति प्रक्रिया, जनरल नरवणे दौड़ में सबसे आगे
दूसरी ओर, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने गुरुवार को तमिलनाडु के कन्नूर के निकट हेलिकॉप्टर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की. बुधवार को हुई इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में एक मात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जिंदा बचे थे, जिनका बेंगलुरु में इलाज जारी है. दूसरी ओर तमिलनाडु पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और राज्य के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ने मामले को लेकर एक समीक्षा बैठक की.