दिल्ली: 9 महीने बाद LNJP में जनरल OPD सेवा शुरू, इतने लोगों को मिलेगी हर दिन जांच करवाने की इजाजत
लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि आम दिनों में रोजाना 8,000 से 9,000 मरीज अलग-अलग डिपार्टमेंट में ओपीडी में दिखाने आया करते थे.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों का ग्राफ धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. इस बीच दिल्ली से एक और राहत की खबर आई है. दिल्ली के लोक नायक अस्पताल (एलएनजेपी) में जनरल ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है. मार्च 2020 में कोरोना के मामले सामने आने के बाद LNJP हॉस्पिटल कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल बना दिया गया था. 2000 कोविड बेड की क्षमता के साथ LNJP देश का सबसे बड़ा पूर्ण रूप से कोरोना का इलाज करने वाला अस्पताल बन गया था. लेकिन कोरोना के मामलों की स्थिति बेहतर होने के चलते 9 महीने बाद अब अस्पताल प्रशासन की ओर से ओपीडी सेवाओं को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. मतलब अब अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग भी डॉक्टर से परामर्श लेने यहां आ सकते हैं.
लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने ABP न्यूज से खास बातचीत में बताया कि आम दिनों में रोजाना 8,000 से 9,000 मरीज अलग-अलग डिपार्टमेंट में ओपीडी में दिखाने आया करते थे. 9 महीने बाद दोबारा ओपीडी सेवा शुरू की गई है लेकिन कोरोना के मद्देनजर कई सावधानियां भी रखी गई हैं. इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि एक बार में किसी भी विभाग में ओवर-क्राउडिंग न हो. साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है.
50 लोगों की ही अनुमति
कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में ओपीडी में भीड़भाड़ न हो इसलिए अस्पताल में एक विभाग में एक दिन में देखे जाने वाले मरीजों की संख्या सीमित कर दी गई है. डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अभी सभी विभागों की ओपीडी में हर दिन 50 मरीजों का ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. यहां एक समय पर मरीजों की ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए इनमें से 25 मरीजों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. लोगों के बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है. जमीन पर भी जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग की गई है.