NEET UG Result 2024: एनईईटी (यूजी) 2024 परीक्षा का परिणाम आने के बाद से ही देश भर में इसका विरोध हो रहा है. छात्रों ने इस एग्जाम में अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं. वो इस एग्जाम को रद्द करके फिर से एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने भी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) पर भी सवाल खड़े कर दिया हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पिछले दशक में NCERT का प्रोफेशनलिज्म खत्म हुआ है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उठाए सवाल
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं 2014 और 2019 के बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी संसद की स्थायी समिति का सदस्य था. मैं उस समय NEET के लिए मिलने वाले व्यापक समर्थन को याद करता हूं. लेकिन ऐसे सांसद भी थे, विशेष रूप से तमिलनाडु से, जिन्होंने चिंता जताई थी कि NEET से सीबीएसई के छात्रों को लाभ मिलेगा और दूसरे बोर्ड एवं स्कूलों से आने वाले स्टूडेंट्स को नुकसान पहुंचेगा.
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अब लगता है कि सीबीएसई के इस मुद्दे पर उचित विश्लेषण की ज़रूरत है. क्या NEET भेद-भाव से भरा है? क्या ग़रीब पृष्ठभूमि के छात्रों को अवसरों से वंचित किया जा रहा है? महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों ने भी NEET को लेकर गहरा संदेह जताया है.
समीक्षा की उठाई मांग
समीक्षा की मांग उठाते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ' राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की सत्यनिष्ठा और NEET को जिस तरह से डिज़ाइन और प्रशासित किया जाता है उसके तरीक़े पर भी गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं. पिछले दशक में NCERT का ख़ुद का प्रोफेशनलिज्म ख़त्म हुआ है. उम्मीद है कि नई स्थायी समिति गठित होने पर NEET, NTA और NCERT की गहन समीक्षा करेगी. इसे सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें: यात्रियों संग सेल्फी, बच्चों को दुलार... ट्रेन में शिवराज का दिखा 'मामा' वाला अंदाज