नई दिल्ली: देश के पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीस नहीं रहे. आज तड़के 88 साल की उम्र में जॉर्ज फर्नांडीस ने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद राजनीतिक जगत शोक में डूब गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी नेता लालू यादव समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है और उनके राजनीतिक उपलब्धियों को याद किया.






पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''जॉर्ज साहब ने भारत के राजनीतिक नेतृत्व का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व किया. वे स्पष्टवादी और निडर, बेबाक और दूरदर्शी थे, उन्होंने हमारे देश के लिए अहम योगदान दिया है. वह गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों के अधिकारों के लिए सबसे प्रभावी आवाजों में से एक थे. उनके निधन की खबर सुनकर दुख हुआ.''






कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस के निधन पर दुख जताया. गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ''पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ.' उन्होंने कहा, ''दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है.''












राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने उनके निधन पर कहा, ''पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज के निधन पर हार्दिक संवेदना. मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.''










बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने ट्वीट कर कहा, ''जॉर्ज साहब का हमारे बीच से जाना भारतीय राजनीति के एक युग का अवसान है. वे गरीबों, मजदूरों और शोषितों के पक्ष में आवाज उठाने वाले महान जननेता थे. जॉर्ज फर्नांडीस जी को विनम्र श्रद्धांजलि.''


पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का 88 साल की उम्र में निधन


जॉर्ज फर्नांडीस के साथ काम कर चुके जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव ने कहा कि मेरे लिए वह प्रेरणा के स्त्रोत थे. उन्होंने मजदूर वर्ग के लिए लड़ाई लड़ी. भारतीय राजनीति में उनके योगदार को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.


इंदिरा की आंखों में खटकने वाले जॉर्ज को वाजयेपी ने पलकों पर बिठाया, जानें रोचक तथ्य