नई दिल्ली: देश 26 जनवरी 2020 को अपना 71वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. हर साल की तरह इस बार इस दिन गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश की जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी. वहीं इस साल रिपब्लिक डे के मौके पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेअर बोल्सोनारो चीफ गेस्ट के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे.
गणतंत्र दिवस के समारोह में शिरकत करने के दो तरीके हैं या तो वीआईपी पास के जरिए अंदर एंट्री मिल सकती है या फिर टिकट के जरिए आप समारोह में शामिल हो सकते हैं. गणतंत्र दिवस परेड के टिकट हर साल 7 जनवरी से 25 जनवरी तक अलग अलग स्थानों पर लगे काउंटरों से खरीदे जा सकते हैं.
कहां-कहां से खरीद सकते हैं टिकट
गणतंत्र दिवस परेड टिकट आउटलेट
उत्तर ब्लॉक गोल चक्कर
सेना भवन (गेट नंबर 2)
प्रगति मैदान (भैरों रोड पर गेट नंबर 1)
जंतर मंतर (मुख्य द्वार)
शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास)
जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
लाल किला (15 अगस्त पार्क के अंदर और जैन मंदिर के सामने)
संसद भवन रिसेप्शन कार्यालय, संसद सदस्यों के लिए विशेष काउंटर
टिकट काउंटर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक खुले रहते हैं. इसके अलावा, सेना भवन में एक टिकट काउंटर शाम 7 बजे 23 से 25 जनवरी तक खुला रहेगा. हालांकि, 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण सभी टिकट काउंटर सुबह के समय बंद रहेंगे.
गणतंत्र दिवस परेड के टिकट की कीमतें
गणतंत्र दिवस परेड में रिजर्व सीटों की कीमत 500 रुपये. बिना रिजर्व सीटों के लिए 100 रुपये और 20 रुपये है. रिजर्व सीटें मेन स्टेज के काफी नजदीक होती है. बिना रिजर्व की सीटों की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की गई है. अगर आपके पास बिना रिजर्व सीट वाला टिकट है तो आपको कार्यक्रम में अच्छी जगह पाने के लिए पहले पहुंचना होगा.
टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जरूरी
गणतंत्र दिवस परेड के टिकट खरीदने जाते वक्त आधार कार्ड, वोटर कार्ड या फिर सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र साथ में जरूर ले जाना होगा, इसके बिना टिकट नहीं दिया जा जाएगा.
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश का अनुमान, पंजाब और हरियाणा में हुई बारिश
JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष सहित 20 के खिलाफ FIR दर्ज, सर्वररूम में तोड़फोड और हिंसा का आरोप