नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद जहां लोग बैंकों और एटीएम के बाहर घंटो लाइन में लगने को मजबूर है. वहीं एक जगह ऐसी भी है जहां लोग बिना पैसे दिए कोई भी किताब ले सकते है. इतना ही नहीं किताब के साथ-साथ फ्री में कॉफी भी मिलेगी.



दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में पारस और शिवम नाम के दो युवा एक्सचेंज ओवर कॉफी नाम का कैफे चलाते हैं. नोटबंदी में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए यहां किताबे खरीदी या बेची नहीं जाती बल्कि यहां किताबों की अदला-बदली की जाती है. आप यहां पुरानी किताब देकर मौजूदा कोई बी किताब ले सकते हैं.


आपको बता दें कि इस कैफे को खुले 6 महीने हुए हैं लेकिन नोटबंदी के बाद से किताब बदलने वालों की संख्या यहां दोगुनी हो गई है.



छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट के जरिए भी किताबो की अदला बदली भी की जाती है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कैफे की पहल ने कैशलेस सुविधाओं को बढ़ावा दे रही है.