पणजी: गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र लिखकर राज्य की बीजेपी सरकार से रविवार को समर्थन वापस ले लिया. यह फैसला जीएफपी की यहां हुई एक बैठक के बाद लिया गया.


प्रमोद सावंत मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री रहे विजय सरदेसाई समेत जीएफपी के तीन सदस्यों को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया और कांग्रेस से पिछले हफ्ते बीजेपी में शामिल हुए 10 विधायकों में से तीन ने उनका स्थान लिया.



राज्यपाल को भेजे गए पत्र में पार्टी ने कहा है, ''गोवा फॉरवर्ड पार्टी की राजनीतिक कार्य समिति और विधायक दल इकाई ने आज मुलाकात की और सर्वसम्मति से प्रमोद सावंत नीत बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया.'' बीजेपी के 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में वर्तमान में 27 विधायक हैं.


हिमाचल प्रदेश के सोलन में इमारत ढही, सेना के एक जवान समेत दो की मौत, 23 घायल


यह भी देखें