मुंबईः भागता दौड़ता शहर मुंबई जाम में फंसा सा रहता है. जाम को कम करने के लिए बीएमसी पूरे मुंबई में अलग-अलग जगहों पर फ्लाईओवर बना रही है. इसी क्र्म में घाटकोपर मानखुर्द इलाके में एक फ्लाईओवर बनाया गया. यह फ्लाईओवर रफ्तार तो बढ़ा रहा है पर इसकी खामियां लोगों की जान ले रही है. 2 दिन पहले युसूफ नाम के आदमी की फ्लाईओवर पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि फ्लाईओवर बेहद खतरनाक है. इसकी बनावट गड़बड़ है और बारिश के दौरान सड़क से कुछ लिक्विड निकलता है जो बेहद खतरनाक है.


घाटकोपर मखुर्द लिंक रोड जब यह रास्ता बना तो स्थानीय लोग उत्साहित है. इलाके की जाम से निजात मिलेगा. 1 महीना पहले जब मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया तो उस वक्त उन्होंने इसकी गड़बड़ बनावट को लेकर अधिकारियों को इशारा किया था.


एक महीना गुजर चुका है पर कोई दिन ऐसा नहीं गुजरा जिस दिन इस सड़क पर कोई दुर्घटना ना हो. कभी सब्जी लदी गाड़ी पलट जाती है कभी स्कूटी टकरा जाती हैं. हर दिन दुर्घटनाएं होती हैं.


अब तो दुर्घटना ने एक आदमी की जान ही ले ली. युसूफ नाम के व्यक्ति जो इलाके में बैगनवाड़ी में रहते हैं 2 दिन पहले सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजन बता रहे हैं कि यूसुफ काम से वापस लौट रहे थे जहां फ्लाईओवर पर उनकी मौत हो गई.


स्थानीय लोगों की सड़क को लेकर बहुत ही शिकायतें हैं उनका कहना है कि वह बराबर नही है. उबड़ खाबड़ है. रफ्तार को रोकने की कोई नियम कायदा नहीं है. कोई कैमरा नहीं और बनाने के बाद से ही सड़क से कोई लिक्विड निकलता है जिससे रफ्तार थकती नहीं है.


युसूफ की मौत के बाद हर तरफ आक्रोश है. स्थानीय लोग तो गुस्सा जाहिर कर ही रहे हैं. सोशल मीडिया पर फ्लाईओवर को लेकर लोग अपनी बात कह रहे हैं. जानी-मानी अभिनेत्री पूजा भट्ट का कहना है कि फ्लाईओवर को देखकर लगता नहीं कि यह नया बना फ्लाईओवर है.


उन्होंने कहा कि खुलने कि कुछ दिनों में ही काफी गड़बड़ी दिखने लगी है. कांट्रेक्टर को यूं ही नहीं छोड़ना चाहिए आम आदमी भी इस फ्लाईओवर की खामियों को लेकर अपनी शिकायत जाहिर कर रहा है.


इन सबके बीच बीएमसी इस फ्लाईओवर को लेकर क्या कर रही है. यह जानने के लिए जब एबीपी न्यूज़ ने मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर से बात की तो उन्होंने कहा इस मामले में जांच चल रही है जब तक जांच नहीं होगी वह उस पर कोई बात नहीं करेंगे.


प्रियंका गांधी ने सरकार से पूछा- हर महीने बढ़ रही है रसोई गैस की कीमत, गन्ने का रेट 3 साल से क्यों नहीं बढ़ा?