Ghaziabad Robbery: गाजियाबाद में दिन-एक महिला से बंदूक के बल पर लूटपाट की गई. वह महिला घर के बाहर बैठी हुई थी कि तभी एक शख्स बंदूक लेकर उसके पास आता है और उसे डरा धमका कर उसके जेवर और मोबाइल लूट लेता है. 

इस घटना का वीडियो सोसाइटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. ये वारदात लोनी के गोकुलधाम सोसाइटी में हुई. इसके बाद पुलिस की व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


नकाबपोश ने दिया वारदात को अंजाम


वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश उस महिला के हाथ से उसका मोबाइल भी छीन रहा है. यही नहीं, वहां मौजूद एक बच्चे के हाथ से भी मोबाइल छीनता देखा जा रहा है. अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने नकाब भी पहन रखा है. फिलहाल अब तक लूट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि, बाइक पर दो लुटेरे सवार होकर आए थे. इस घटना के बाद से महिला व उसका सारा परिवार काफी सहमा हुआ है.




इसी साल अक्टूबर में हुई थी दिन-दहाड़े वारदात


गाजियाबाद के ही सिहानी गेट थाना क्षेत्र की एक घटना में हथियारबंद बदमाशों ने मां और बेटी को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट की थी. उनके घर में रखे 17 लाख के जेवर और सात लाख रुपये कैश के अलावा मोबाइल लूट लिए थे. घटना के बाद बदमाश बाहर से दरवाजा बंद करके भाग गए थे. पीड़ित रमन रसीन की बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है, जो किराए पर दे रखी है. दोपहर करीब दो बजे  मां और बेटी घर पर थे. इस दौरान तीन लोग घर पर आए और दरवाजा खोलते ही उन्होंने उन्हें और उनकी बेटी को गन प्वाइंट पर ले लिया और मुंह और हाथ पर टेप चिपका कर बंधक बना लिया था.


ये भी पढ़ें:Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल के बोगतई हिंसा के आरोपी लालन शेख की CBI कस्टडी में मौत, टॉयलेट में लटकती मिली लाश