नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पहले परीक्षा में सफल होते दिख रहे हैं. एनसीआर के गाजियाबाद में बीजेपी ने अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए मेयर का पद जीत लिया है. नगर निगम के चुनाव में आखिरी नतीजे में बीजेपी की आशा शर्मा ने जीत दर्ज की है. ये सीट महिलाओं के लिए आरक्षित था.
शुरुआती रूझान में बीजेपी और बीएसपी की उम्मीदवारों के बीच कड़ीटक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में जीत बीजेपी के खाते में आई. बीजेपी ने मेयर के साथ पार्षद चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज की है.
सूबे के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत के चुनावों में बीजेपी अपनी पिछली जीत को दोहराती दिख रही है. नगर निगम चुनाव में बीजेपी 16 में से 14 पर जीत दर्ज की.
जानिए- गाजियाबाद नगर निगम के आखिरी नतीजे:
मेयर चुनाव के नतीजे
जीत- बीजेपी
बीएसी- 000 वोट
बीजेपी- 000 वोट
कुल वार्ड - 100
बीजेपी- 58
एसपी- 05
बीएसपी- 12
कांग्रेस- 14
अन्य- 11