Ghaziabad News: गाजियाबाद में धर्मांतरण के मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सुत्रों के मुताबिक, आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो धर्म परिवर्तन कर चुके बच्चों को दुबई ले जाने की फिराक में था. गैंग का शिकार हुए नाबालिगों से पूछताछ और उनके मोबाइल फोन से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस का कहना है कि आरोपी बद्दो, धर्मांतरण के बाद बच्चों को फ्लाइट के जरिए दुबई ले जाने वाला था.
पुलिस को मिली ग्रुप चैट से खुलासा हुआ है कि चैट ग्रुप में नाबालिगों से कहा था कि वह उन्हें फ्री हवाई यात्रा से दुबई ले जाएगा और वहां रहना और खाना भी फ्री होगा. सूत्रों के मुताबिक बद्दो के तार दुबई में बैठे कुछ कट्टरपंथियों से भी जुड़े हो सकते हैं. धर्म परिवर्तन कराने के लिए दुबई फ्री घुमाने का लालच भी दिया गया था.
क्या दुबई तक फैला धर्म परिवर्तन का जाल?
इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या दुबई ले जाने का लालच देकर बद्दो नाबालिग बच्चों के कुछ और दोस्तों का धर्म परिवर्तन की साजिश रच रहा था? पुलिस सूत्रों के मुताबिक ही पुलिस शाहनवाज उर्फ बद्दो का एलओसी जारी करने जा रही है, क्योंकि बद्दो के विदेश भागने की संभावना है. इसके साथ ही पुलिस शाहनवाज की तलाश में देश के कई राज्यों में छापेमारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यूपी के गाजियाबाद में एक युवक के पिता की शिकायत पर धर्म परिवर्तन कराने वाले इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ. पिता ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा पिछले कई दिनों से दिन में पांच बार जिम का नाम लेकर घर से बाहर निकलता था. उन्होंने अपने बेटे का पीछा किया तो पता चला कि वो जिम नहीं बल्कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए पांच बार घर से निकलता था. मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच होने पर नाबालिग ने बताया कि उसने मुंबई के एक शख्स से एक ऑनलाइन गेम खरीदा था. इसके बाद उस शख्स ने धर्म परिवर्तन के लिए उसका ब्रेन वॉश किया.
यह भी पढ़ें:-