Religious Conversion: यूपी के गाजियाबाद में धर्मांतरण के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धर्मांतरण करने वाला नाबालिग अपने दोस्तों पर भी इस्लाम अपनाने के लिए दबाव बना रहा था. हालांकि, जब नाबालिग ने अपने दोस्त से धर्मांतरण करने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया था.


सूत्रों के मुताबिक, धर्मांतरण के इस मामले का मास्टरमाइंड शाहनवाज उर्फ बद्दो राजनगर निवासी नाबालिग को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहा था. इसी के साथ बद्दो नाबालिग पर अपने दोस्तों का धर्मांतरण कराने का दबाव बना रहा था. सूत्रों के मुताबिक नाबालिग ने अपने चार दोस्तों को धर्मांतरण करने के लिए कहा था. चारों से उसकी दोस्ती गेम खेलने के दौरान हुई थी. 


धर्मांतरण की बना रहा था चेन
सूत्रों के मुताबिक, धर्मांतरण का मास्टरमाइंड शाहनवाज इसी तरह चेन बनवाकर धर्मांतरण करा रहा था. गेमिंग एप के जरिए धर्मांतरण कराने वाला शाहनवाज अब भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बद्दो की कॉल डिटेल के जरिए और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.  


गाजियाबाद पुलिस की जांच में सामने आया है कि शाहनवाज उर्फ बद्दो अपना नाम बदलकर युवकों को झांसे में लेता था, वो हिंदू नाम रखकर गैर मुस्लिम नाबालिग लड़कों का धर्मांतरण करवाता था. पुलिस के दावे के मुताबिक बद्दो ने हिंदू नाम का इस्तेमाल कर कई फेक आईडी बना रखी थी. हर बार अलग-अलग तरीके से इनका इस्तेमाल करता था.


क्या है पूरा मामला
यूपी के गाजियाबाद में एक युवक के पिता की शिकायत पर धर्म परिवर्तन कराने वाले इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ. पिता ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा पिछले कई दिनों से दिन में पांच बार जिम का नाम लेकर घर से बाहर निकलता था. दिन में पांच बार जिम जाने की बात पिता के गले नहीं उतरी. 


उन्होंने अपने बेटे का पीछा किया तो पता चला कि वो जिम नहीं बल्कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए पांच बार घर से निकलता था. मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच होने पर नाबालिग ने बताया कि उसने मुंबई के एक शख्स से एक ऑनलाइन गेम खरीदा था. इसके बाद उस शख्स ने धर्म परिवर्तन के लिए उसका ब्रेन वॉश किया.


ये भी पढ़ें:


Conversion Racket: ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण के मास्टरमाइंड बद्दो की कॉल डीटेल निकाल रही पुलिस, कई जगह छापेमारी