IED Blast in Ghazipur: दिल्ली की गाजीपुर मंडी में धमाका हुआ है. बैग में आईईडी मिलने के बाद उसे निष्क्रिय करने के लिए गड्ढे में रखा गया था जिसके बाद ये धमाका हुआ है. दिल्ली पुलिस को सुबह 10:20 पर गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर एक लावारिस बैग होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. मौके पर एनएसजी की टीम भी मौजूद है. जानकारी के मुताबिक गाजीपुर सब्जी मंडी से बैग से जो संदिग्ध चीज बरामद हुई उसे सब्जी मंडी के अंदर एक खुले मैदान में 8 फीट गहरे गड्ढे के अंदर दफनाया गया. जिसके बाद उसमें ब्लास्ट हुआ.


गाजीपुर मंडी में IED धमाका


NSG की टीम ने जिस जगह इस कार्रवाई को अंजाम दिया उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया है. पुलिस को 10:20 पर गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर एक लावारिस बैग होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने फायर ब्रिगेड, बम डिस्पोजेबल स्क्वायड और एनएसजी को इसकी जानकारी दी थी. फिलहाल सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. 


ये भी पढ़ें: Alwar में नाबालिग से Gang Rape के आरोपी 3 दिन बाद भी फरार, BJP का हमला, पूछा- कहां है 'लड़की हूं...' का नारा?


फिलहाल बैग में आईईडी मिलने की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में बम धमाका किया गया था. दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान बताया था कि ये काफी लो इंटेसिटी का बम धमाका था, पुलिस को मौके से आईईडी, एक्सप्लोसिव और एक टिफिन जैसी चीज भी मिली थी. रोहिणी कोर्ट में बम ब्लास्ट के मामले में एक साइंटिस्ट को गिरफ्तार भी किया गया था. बताया गया था कि एक वकील से आपसी रंजिश की वजह से साइंटिस्ट ने इस घटना को अंजाम दिया था.


ये भी पढ़ें: UP Election से पहले BJP को लगे झटके के बीच बोले योगी सरकार के मंत्री, इस देश के सबसे बड़े OBC नेता हैं पीएम मोदी