Ghazipur IED Case: 17 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने सीमापुरी इलाके के एक घर से IED बरामद किया था. अब इस मामले की जांच में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. दरअसल इस मामले  में दिल्ली पुलिस ने दो बाईक सवारों की बाइक बरामद कर ली है. कहा जा रहा है कि ये वहीं वाइक सवार हैं जिसपर कवार होकर संदिग्धों ने IED प्लांट किया था. पुलिस ने बताया कि उन्हें यह बाइक दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ी मिली. इस बाइक को साल 2020 में दिल्ली के शास्त्री पार्क से चोरी किया गया था. 


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में पाया कि इसी स्प्लेंडर बाइक में बैठकर 2 संदिग्ध गाजीपुर गए थे और RDX से बनाई गई IED प्लांट की थी, गाजीपुर में IED प्लांट करने के बाद दोनों बाइक सवार सीमापुरी गए थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्हें पुलिस स्पेशल सेल को इस मामले की जांच के दौरान कई अहम लीड मिली है. उनका मानना है कि ये स्लीपर सेल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम कर रहा है.


क्या है मामला 


दरअसल बीते 17 फरवरी को दिल्ली के सीमापुरी इलाके के तीन मंजिला इमारत के दूसरे माले पर करीब 2 बजे दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम पहुंची थी. पुलिस ने वहां रह रहे मकान मालिक से घर की तलाशी लेने को कहा. तलाशी के दौरान वहां एक बैग से IED बरामद हुई. इसके अलावा 14 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में IED बरामद हुई थी.


ये भी पढ़ें:


Watch: सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से PM Modi की मुलाकात, नाश्ते के वक्त खुद प्लेट उठाकर दिए, बोले- इमरजेंसी में पगड़ी पहना करता था


Jammu-Kashmir को लेकर अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक - आर्मी चीफ, उपराज्यपाल और NSA रहे मौजूद