Ghazipur Lok Sabha Election: स्मृति ईरानी-जय शाह का जिक्र कर पीएम मोदी पर क्यों भड़क गए अफजाल अंसारी
Ghazipur Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता अफजाल अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश का मीडिया कभी उनकी शिक्षा और डिग्री पर बात क्यों नहीं करता है.
![Ghazipur Lok Sabha Election: स्मृति ईरानी-जय शाह का जिक्र कर पीएम मोदी पर क्यों भड़क गए अफजाल अंसारी Ghazipur Lok Sabha Election 2024 SP Candidate Afzal Ansari targeted PM Modi CM Yodi Adityanath Ghazipur Lok Sabha Election: स्मृति ईरानी-जय शाह का जिक्र कर पीएम मोदी पर क्यों भड़क गए अफजाल अंसारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/3672e37075a92b5634dcef335632471b1716962258945425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट पर मतदान डाले जाएंगे. यहां पर प्रचार अपने अंतिम दौर पर है. इस बार गाजीपुर में सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के नेता अफजाल अंसारी और बीजेपी के पारसनाथ राय के बीच है.
मतदान होने के पहले समाजवादी पार्टी के नेता अफजाल अंसारी ने एक बार फिर से बीजेपी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यहां पहली बार चुनाव हो रहे हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना
शिक्षा को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ' शिक्षा के प्रति आप जब दिल्ली से आजमगढ़ और गाज़ीपुर की तरफ निगाह डालते हैं तो वहां आपने शिक्षा के महत्व को कहा खड़ा कर रखा है. हमको पहली बार ऐसा दिखाई दिया, मोदी जैसा विद्वान, उनके बाद अमित शाह,उनकी विद्धवता, उनकी डिग्री, किस पर बात की जाए. स्मृति ईरानी और जय शाह की योग्यता पर बात की जाए. अपने दामन को देखिये और फिर दूसरों पर सवाल उठाइये.'
खुद ही लिखते हैं गजल
बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'ये लोग खुद ही ग़ज़ल लिखते हैं और खुद ही घुंघरू बांध कर मुजरा करते हैं.
योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'किसी माफिया (मुख्तार अंसारी) के प्रति कहीं भी सहानुभूति कैसे हो सकती है? अगर सहानुभूति है तो यह कहना कि वह माफिया था, गलत है.अगर आपने उसे माफिया कहा और कहा कि उसे मरना होगा और यदि आप सोचो कि उसे मारना एक उपलब्धि है और लोग इसका इनाम देंगे, तो 4 जून का इंतजार करें. लोगों के फैसले और उनके इनाम का इंतजार करें."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)