एक्सप्लोरर
Advertisement
हैदराबाद: ओवैसी-KCR पर अमित शाह का निशाना, कहा- दोनों को परिवार के अलावा कोई नहीं दिखता | पढ़ें 10 बड़ी बातें
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम हैदराबाद को तुष्टिकरण से विकास की ओर ले जाना चाहते हैं. इस बार हैदराबाद में बीजेपी का मेयर होगा.
हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिकंदराबाद में एक रोड शो किया. इसके बाद बीजेपी दफ्तर में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने टीआरस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर निशाना साधा. जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार हैदराबाद में बीजेपी का मेयर होगा.
पढ़ें मुख्य बातें
- अमित शाह ने कहा कि हैदराबाद में जिस प्रकार का कॉरपोरेशन टीआरएस और एआईएमआईएम के नेतृत्व में चला है, वो हैदराबाद को विश्व का IT हब बनाने में सबसे बड़ा रोढ़ा है.
- इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया, "मैं केसीआर से पूछना चाहता हूं कि मजलिस के साथ आप गुप्त समझौता क्यों करते हो? इतनी हिम्मत क्यों नहीं है कि मजलिस के साथ खुले आम सीटें शेयर करें.”
- केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "केसीआर और मजलिस ने 100 दिन की योजना का वादा किया था, इसका हिसाब हैदराबाद की जनता मांगती है. 5 साल में कुछ भी किया हो तो यहां की जनता के सामने रखिए. सिटिजन चार्टर का वादा किया था, उसका क्या हुआ?"
- अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी हैदराबाद के लोगों ने लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आए ताकि गरीबों को साल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके. आपने राजनीतिक कारणों ये योजना हैदराबाद में लागू नहीं होने दी.
- टीआरएस और एआएमआईएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "हम हैदराबाद को वंशवाद से लोकतंत्र की ओर ले जाना चाहते हैं. चाहे ओवैसी साहब की पार्टी हो या टीआरएस हो, सब हमें सवाल करते हैं. मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े तेलंगाना में आपको आपके परिवार के अलावा कोई नहीं मिलता है क्या? क्या किसी में कोई टेलेंट नहीं है?
- अमित शाह ने आगे कहा, "हैदराबाद के अंदर विश्व भर के आईटी हब बनने की तमाम संभावनाएं हैं परन्तु आईटी हब तक बनता है जब इसके अनुरूप इंफ्रास्ट्रक्चर यहां पर बने. शहर का इंफ्रास्ट्रक्टर बनाने की ज़िम्मेदारी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हाथ में होती है."
- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये भी कहा, "आईटी सेक्टर में निवेश से हैदराबाद को काफी फायदा हो रहा है. पीएम मोदी ने युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर पैदा किए हैं और यह विदेशी निवेशकों द्वारा भारत में दिखाए गए विश्वास को दर्शाता है."
- अमित शाह ने कहा, "पीएम मोदी ने ‘work from anywhere’' का रास्ता खोल दिया है. हैदराबाद में काम करने वाले आईटी पेशेवरों को इस कदम से सबसे अधिक फायदा होने वाला है."
- गृह मंत्री ने कहा कि हम हैदराबाद को भ्रष्टाचार से पारदर्शिता की ओर ले जाना चाहते हैं. हम हैदराबाद को तुष्टिकरण से विकास की ओर ले जाना चाहते हैं.
- उन्होंने ये भी कहा कि हम हैदराबाद को एक आधुनिक शहर में बनाना चाहते हैं, जो निज़ाम की संस्कृति से मुक्त हो.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion