(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyderabad, GHMC Election Result LIVE: हैदराबाद में बीजेपी पर भरोसे के लिए अमित शाह ने जनता को दिया धन्यवाद, कार्यकर्ताओं की तारीफ की
जिस हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, उसके नतीजे आज आ रहे हैं. चुनाव भले ही नगर निगम का हो, लेकिन जिस आक्रमकता से बीजेपी यहां चुनाव लड़ी है, उससे पूरे देश की निगाहें इसपर हैं. एक दिसंबर को यहां 150 सीटों पर वोट डाले गए थे. हैदराबाद चुनाव के रिजल्ट्स से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
हैदराबाद: जिस हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, उसके नतीजे आज आने वाले हैं. चुनाव भले ही नगर निगम का हो, लेकिन जिस आक्रमकता से बीजेपी यहां चुनाव लड़ी है, उससे पूरे देश की निगाहें इसपर होंगी. एक दिसबंर को यहां 150 सीटों पर वोट डाले गए थे.
बीजेपी ने पहली बार नगर निगम का चुनाव इतनी आक्रमकता से लड़ा
देश के किसी भी नगर निगम चुनाव को बीजेपी ने पहली बार इतनी आक्रमकता से लड़ा. चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छोड़ अपनी पूरी फौज उतार दी. चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे. इसके अलावा बीजेपी ने स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, तेजस्वी सूर्या, देवेंद्र फडनवीस सरीखे नेताओं को भी चुनाव प्रचार में उतारा.
बीजेपी की तरफ से दिग्गजों के प्रचार में उतरने से चुनाव हाईप्रोफाइल हो गया. हैदराबाद चुनाव के रिजल्ट्स से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
चक्रवात 'बुरेवी' को लेकर केरल में अलर्ट, पांच जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित
RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी आज करेगी डिसिजन अनाउंस, क्या-क्या घोषणाओं की हैं उम्मीदें
हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 149 सीटों पर रुझान आ गए हैं. टीआरएस 70 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है. पिछले चुनाव की तुलना में टीआरएस को नुकसान हुआ है और बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है.